स्वच्छता जनजागरूकता रैली निकाली गई
स्वच्छता पखवाड़ा के तहत बुधवार 4 सितम्बर को शासकीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला ठाकुरदियाकला के संयुक्त तत्वाधान में प्रधानपाठक छबिराम पटेल के मार्गदर्शन में

पिथौरा। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत बुधवार 4 सितम्बर को शासकीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला ठाकुरदियाकला के संयुक्त तत्वाधान में प्रधानपाठक छबिराम पटेल के मार्गदर्शन में स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणों की सहभागिता से ग्राम में बेनर लेकर स्वच्छता जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने स्वच्छता सम्बन्धी नारे लगाए।
उंन्होने ने शिक्षकों के साथ जगह -जगह ग्रामीणों से सम्पर्क किया और उन सबको अपने जीवन में स्वच्छता अपनाने व आसपास को स्वच्छ बनाये रखने के लिए स्वच्छता सन्देश देकर प्रेरित किया इसके बाद शाला परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें विद्यालय के प्रधान पाठक छबिराम पटेल ने स्वच्छता के बारे में विस्तार से बताकर सभी स्कूली बच्चों को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में प्रधानपाठक द्वय छबिराम पटेल, विजयकुमार अनंत , शिक्षक मोहितराम पटेल ,मुकेशकुमार सिन्हा, किरण ठाकुर एवं गामीणों में पूर्व सरपंच भानुराम ठाकुर ,कलश चौहान ,विश्राम ध्रुव, मनोज दीवान,केशर ठाकुर ,टुकलाल पटेल,यशवंत दीवान,कमला बाई वैष्णव, सफ़राबाई ध्रुव का सराहनीय योगदान रहा।


