Top
Begin typing your search above and press return to search.

अमिताभ बच्चन की सफाई

बॉलीवुड में शहंशाह और महानायक जैसे नामों से चर्चित अमिताभ बच्चन की पिछले दिनों एक इंस्टाग्राम पोस्ट आई

अमिताभ बच्चन की सफाई
X

बॉलीवुड में शहंशाह और महानायक जैसे नामों से चर्चित अमिताभ बच्चन की पिछले दिनों एक इंस्टाग्राम पोस्ट आई, जिसमें वे पीले रंग की टी शर्ट, शॉर्ट्स और कैप पहने बाइक सवार के पीछे बैठे दिख रहे हैं। इस तस्वीर के साथ महानायक बच्चन ने कैप्शन दिया कि 'सवारी के लिए धन्यवाद दोस्त.. आपको नहीं जानता.. लेकिन आपने एहसान किया और मुझे काम की जगह पर समय पर पहुंचा दिया... तेजी से और न सुलझने वाले ट्रैफिक जाम से बचने के लिए... धन्यवाद कैप्ड, शॉर्ट्स और पीले रंग की टी-शर्ट वाले।' सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन के लाखों फॉलोअर्स हैं।

लिहाजा इस पोस्ट को ढेरों लाइक्स मिले। तेज खबर पहुंचाने वाले चैनलों ने फटाफट खबर भी बना दी कि मुंबई के ट्रैफिक से बचने के लिए अमिताभ ने लिया बाइक सवार का सहारा। वक्त के पाबंद अमिताभ शूटिंग पर समय से पहुंचने के लिए बाइक पर हुए सवार। अनजान शख्स से अमिताभ ने ली लिफ्ट और शूटिंग पर पहुंचे, आदि। उनके प्रशंसकों ने भी इस पोस्ट पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दीं, बिना यह सोचे-समझे कि अमिताभ बच्चन तक यह तस्वीर कैसे पहुंची। उन्होंने तस्वीर भेजने वाले का नाम क्यों नहीं लिखा।

इस तस्वीर को किसी ने तो खींचा ही होगा, लेकिन किसने ये खुलासा तो होना चाहिए था, क्या अमिताभ बच्चन को ये तस्वीर खींचने वाले ने भेजी थी या किसी और ने। ये सारे सवाल अमिताभ बच्चन की काम और वक्त की प्रतिबद्धता की तारीफों में गुम हो गए। सोशल मीडिया पर अक्सर यही होता है। लोग किसी भी अजीबोगरीब तस्वीर या पोस्ट के फेर में आ जाते हैं और सहज बुद्धि वाले सवाल दरकिनार हो जाते हैं। कौवा कान ले गया जैसे मुहावरे जब बने होंगे, तब सोशल मीडिया और फेक न्यूज तो नहीं थे, लेकिन इंसान की फितरत आदिम युग से आज के डिजीटल युग तक एक जैसी ही है।

बहरहाल, अमिताभ बच्चन की इस तस्वीर में एक पेंच निकल गया कि उन्होंने बाइक के पीछे बैठकर हेलमेट नहीं पहना। जबकि कानून के अनुसार हेलमेट न पहनने पर चालान कट सकता है।

हेलमेट न पहनने के कारण सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतें समाज और सरकार के लिए बड़ी चिंता का विषय है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल दुर्घटनाओं में मारे गए कुल 69,385 दोपहिया सवारों में से लगभग 47,000 लोगों ने हेलमेट नहीं पहना था। इन आंकड़ों में और बढ़ोतरी न हो, इसलिए सरकार ने अब नियम काफी सख्त कर दिए हैं। ऐसे में समाज के चर्चित लोगों से यह उम्मीद की जाती है कि वे बाकियों के लिए मिसाल बनें। हर नियम का पालन करें। इससे पहले अनुष्का शर्मा का सोमवार को एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था, जिसमें अभिनेत्री को अपनी डबिंग के लिए जाना था, लेकिन पेड़ टूटने की वजह से उनका रास्ता बंद हो गया था। इस वजह से अनुष्का शर्मा ने अपने बॉडीगार्ड की मदद ली और बाइक पर उनके साथ निकलीं। इस वीडियो में अनुष्का और उनका बॉडीगार्ड दोनों बिना हेलमेट के दिखे।

मुंबई की ट्रैफिक पुलिस ने अमिताभ बच्चन और अनुष्का शर्मा दोनों के खिलाफ हेलमेट न पहनने के लिए कड़े कदम उठाए और उन पर 10, 500 का जुर्माना लगाया। इसके साथ ही, ट्रैफिक पुलिस ने धारा 129/194, धारा 5/180 और धारा 3(1)181 के तहत उन पर चालान जारी किया है। पुलिस ने चालान की फोटो ट्विटर पर शेयर भी की। ट्रैफिक पुलिस ने ये बताया है कि राइडर्स ने जुर्माना भरा है।

लेकिन कहानी यहां खत्म नहीं हुई। अब अमिताभ बच्चन ने इस मामले में यू टर्न लिया है। अपने ब्लॉग में उन्होंने लिखा -'रविवार है... बलार्ड एस्टेट की एक गली में शूटिंग के लिए औपचारिक अनुमति ली गई थी... रविवार के लिए अनुमति मांगी गई थी क्योंकि सभी कार्यालय बंद हैं और कोई आम लोग या यातायात नहीं है। शूटिंग के लिए पुलिस की अनुमति से इलाके की एक गली बंद है... गली मुश्किल से 30-40 मीटर है। मैंने जो ड्रेस पहनी है, वह फिल्म के लिए मेरी कॉस्ट्यूम है। और... मैं चालक दल के सदस्य के रूप में बाइक पर बैठकर मटरगश्ती कर रहा हूं... यहां कहीं नहीं जा रहा हूं, लेकिन यह आभास दे रहा हूं कि मैंने समय बचाने के लिए यात्रा की है...'।

अमिताभ बच्चन बड़े कवि हरिवंशराय बच्चन के सुपुत्र हैं, उन्होंने बड़े सलीके से आभास शब्द का इस्तेमाल किया है। असल में यहां झांसा शब्द लिखा जाना चाहिए था। क्योंकि वे मटरगश्ती कर रहे थे और लोग इस झांसे में आ गए कि वे वक्त के कितने पाबंद है, कि वे सुपरस्टार होने के बावजूद शूटिंग पर समय से पहुंचने के लिए बाइक पर बैठ गए, वो भी एक अनजान शख्स के साथ। किशोरवय के लोग इस तरह के मजाक अपने साथियों के साथ करें, यह तो समझ आता है। मगर अमिताभ बच्चन को ऐसा करने की जरूरत क्यों पड़ी, ये समझना कठिन है। क्या वे अब भी किसी तरह प्रचार पाना चाहते हैं। वैसे उनकी लोकप्रियता का आलम तो ये है कि वो जहां खड़े हो जाएं, स्टारडम वहीं से शुरु होता है।

फिल्म ही नहीं, टीवी के पर्दे पर भी वे अपनी अलग छाप छोड़ चुके हैं। दर्जनों विज्ञापन उनकी झोली में हैं। उम्र के 75 बसंत देखने के बावजूद वे पूरी सक्रियता से मनोरंजन जगत में बने हुए हैं, यह बात ही प्रेरणादायक है। नौजवानों को उनकी फुर्ती और मेहनत देखकर सीख मिलती है। अमिताभ बच्चन चाहें तो अपने प्रभाव का इस्तेमाल समाज की बेहतरी के लिए करें।

समाज ने उन्हें लोकप्रिय बनाया, तो वे उसका प्रतिफल दें। मगर यहां तो वे भी सोशल मीडिया पर गलत सूचना देने का काम कर रहे हैं। माना कि इस सूचना से किसी का कोई नुकसान नहीं हुआ, यह केवल मजाक की बात थी। लेकिन यही तो समझने की चीज है कि सोशल मीडिया मजाक नहीं है। यहां लिखा, कहा, हरेक शब्द व्यापक असर डालता है और सबसे अधिक अपरिपक्व, अबोध लोगों पर।

मुमकिन है अमिताभ बच्चन के इस कारनामे से प्रभावित होकर कोई ऐसा ही मजाक करे और उसका नुकसान हो, तो उसका दोष किस पर मढ़ा जाएगा। अमिताभ बच्चन ने हेलमेट न पहनने के कारण पर तो सफाई दे दी, अब उन्हें सोशल मीडिया के जरिए गलत सूचना देने पर भी सफाई देनी चाहिए, क्योंकि बात जिम्मेदार नागरिक होने की है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it