कुंभ की तर्ज पर होगी माघ मेले में सफाई
तीर्थराज प्रयाग में गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के तट पर एक माह लगने वाले माघ मेले की सफाई व्यवस्था कुंभ मेले की तर्ज पर की जायेगी

इलाहाबाद। तीर्थराज प्रयाग में गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के तट पर एक माह लगने वाले माघ मेले की सफाई व्यवस्था कुंभ मेले की तर्ज पर की जायेगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि आगामी जनवरी माह में लगने वाले माघ मेले की व्यवस्था कुंभ मेले की तर्ज पर की जायेगी। सभी काम तय समय सीमा में पूरे किये जायेंगे। माघ मेला 2019 में लगने वाले कुंभ का रिहर्सल होगा।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि माघ मेला की तैयारी के सिलसिले में मण्डलायुक्त ने कल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
माघ मेले में सफाई कुंभ की तर्ज पर की जायेगी। कुंभ के दौरान मेला क्षेत्र में 25 हजार डस्टबिन रखे जायेंगे। कचरा हटाने के लिए 1070 गैंग काम करेंगे। उन्होंने बताया कि तीर्थराज प्रयाग को माघ मेला और कुंभ के दौरान पॉलीथिन के प्रयोग पर प्रतिबंध रहेगा।
तंबू, त्रिपाल और टीन की इस आध्यात्मिक नगरी में माघ मेले के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु कल्पवास करते हैं। इस मेले में कई तरह की संस्कृतियों, भाषाओं और विविधताओं का भी संगम देखने को मिलता है। माघ मेला बेशक पुराना है लेकिन इसकी जीवंतता में कोई कमी देखने को नहीं मिलती।
करीब एक माह तक चलने वाले इस मेले में चारों ओर आध्यात्मिक वातावरण की रसधार बहती रहती है। माघ मेले में छह स्नान पड़ते हैं। इस दौरान देश-विदेश से आये करोड़ों श्रद्धालु स्नान करते हैं।


