बोड़तरा में हुआ स्वच्छता स्वास्थ्य कार्यक्रम
शासकीय हाईस्कूल में प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छता संबंधी कार्यक्रम के तहत नगर के चिकित्सक समीर भृगु पूजा भृगु के व्दारा बोडतरा हाईस्कूल में करीब 150 छात्र छात्राओं को जूता मोजा वितरण किया गया

भाटापारा। शासकीय हाईस्कूल बोडतरा में प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी के स्वच्छता स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम के तहत नगर के चिकित्सक समीर भृगु पूजा भृगु के व्दारा बोडतरा हाईस्कूल में करीब 150 छात्र छात्राओं को जूता मोजा एवं स्कूल बैग का वितरण किया गया इस दौरान समीर भृगु ने स्वच्छता का महत्व एवं शौचालय का उपयोग हेतु प्रेरित किया विगत कई वर्षो से वे शहर एवं ग्रामीण के स्कूलों में शासन की योजनाओं को प्रेरित करने के लिये सामाजिक कार्य को बढावा दे रहे है इसके पूर्व रामसागर पारा गुरूनानक वार्ड मातादेवालय देवरी दतरेंगी टिकुलिया मधुबन मिरगी अकलतरा ढाबाडीह मधुबन में भी बच्चो को काफी कपडे स्कूल बैग का वितरण कर चुके है भृगु ने यह भी बताया कि बोडतरा के स्कूल में बच्चो से कहा कि वे नि:षुल्क चिकित्सा एवं जांच के लिये शीघ्र ही बोडतरा में स्वास्थ्य षिविर लगायेगें इस दौरान स्कूल के सी टंडन शाला समिति के अध्यक्ष टेकराम वर्मा सरपंच सहोद्ररा मुन्नी ध्रुव, के अलावा शाला के प्राचार्य एस के भृगु उपस्थित रहे ।


