स्वच्छ प्रदेश-स्वस्थ्य प्रदेश के तहत शुरू हुआ सफाई अभियान
महाराणा प्रताप मंडल ने प्राइमरी स्कूल गिझौड़ से स्वच्छ प्रदेश स्वस्थ्य प्रदेश अभियान के अंतर्गत स्वचछता अभियान की शुरुआत की
नोएडा। महाराणा प्रताप मंडल ने प्राइमरी स्कूल गिझौड़ से स्वच्छ प्रदेश स्वस्थ्य प्रदेश अभियान के अंतर्गत स्वचछता अभियान की शुरुआत की। इस दौरान पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर के साथ गिझौड़ मंडल के कार्यकताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और स्कूल की सफाई की।
अभियान के दौरान पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर ने कहा कि बरसात के समय पर गंदगी से ही बिमारियों की शुरुआत होती है। वायरल बुखार, डेंगू, चिकनगुनिया आदि बीमारियों की जड़ गंदगी में छुपी हुई है। इतना ही नहीं मच्छरों पर नियंत्रण के लिए भी गंदगी जिम्मेदार है। ऐसे में स्वस्थ रहने के लिये जरूरी है कि हम स्वच्छता पर ध्यान दें। उन्होंने सभी से अपील की वो स्वच्छता को लेकर अन्य लोगों को जागरूक करें और कहें कि खाना खाने से पूर्व साबुन से हाथ अवश्य धोये, कहीं भी पानी एकत्रित ना होने दें और सफाई व्यवस्था पर ध्यान दें।
अभियान में चन्दगीराम यादव, पूर्व महामंत्री ब्रजपाल चौहान, मंडल अध्यक्ष एस पी चमोली, मनोज चौहान, इन्द्रराज खटाना, भूपेश चौधरी, सुनील नागर, संजय शर्मा, मनमोहन चौहान, नीलम जूली, रेखा गिरी, सुरेन्द्र शर्मा, सुधीर शर्मा, मनीष नागर आदि कार्यकताओंर् ने सहयोग दिया।


