औरंगाबाद में जी-20 के अवसर पर स्वच्छता अभियान का शुभारंभ
27 और 28 फरवरी को होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले शनिवार को शहर और उसके आसपास के स्थानों पर दो दिवसीय स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया।

औरंगाबाद 11 फरवरी: महाराष्ट्र के औरंगाबाद में आगामी 27 और 28 फरवरी को होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले शनिवार को शहर और उसके आसपास के स्थानों पर दो दिवसीय स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया।
जिला संरक्षक मंत्री संदीपन भुमरे ने कल शाम क्रांति चौक (फ्लैगपोल) पर इसका उद्घाटन किया। इस संबंध में एनसीसी द्वारा शहर भर में जागरूकता रैली भी निकाली गई।
श्री भुमरे ने इस अवसर पर कहा कि जी-20 के मौके पर शहर में साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण तथा रंगाई-पुताई का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैंने अपने जीवन में शहर के विकास के लिए इतनी बड़ी भागीदारी और उत्साह इससे पहले कभी नहीं देखा। शहर को जी-20 शिखर सम्मेलन को देखने का अवसर प्राप्त हो रहा है।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जी-20 के बहाने और जिला कलेक्टर आस्तिक कुमार पांडे तथा औरंगाबाद नगर आयुक्त अभिजीत चौधरी जैसे अधिकारियों के प्रयासों से जिला और शहर का कायाकल्प हो जाएगा।


