सफाई कर्मचारी होंगे स्मार्ट
शहर के सफाई कर्मी स्मार्ट बनेंगे

गाजियाबाद। शहर के सफाई कर्मी स्मार्ट बनेंगे। कर्मियों के लिए नगर निगम में पांच दिवसीय विशेष प्रशिक्षण गुरुवार को शुरू हो गई। प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन नव निर्वाचित मेयर आशा शर्मा ने किया।
आशा शर्मा ने कहा कि सफाई कर्मी शहर के असली योद्धा हैं। इन्हीं के दम पर शहर को स्वच्छ बनाने का बीड़ा उठाया गया है। पहले दिन कर्मियों को सफाई किट दी गई। इस किट में जैकेट, दस्ताने, मास्क और टोपी दी गई। मौके पर मौजूद नगर आयुक्त सीपी सिंह ने कहा कि चार जनवरी से स्वच्छ सर्वेक्षण शुरू हो रहा है। शहर के माथे पर लगे गंदगी के धब्बे का मिटाने के लिए सभी कमर कस लें।
शहर में स्वच्छता ऐप डाउन लोड करने की मुहिम चलाई जा रही है। अभी तक करीब 24 हजार लोगों ने ऐप को डाउन लोड कर लिया है। इस ऐप से करीब एक लाख लोगों को जोड़ना है। सफाई कर्मियों को सफाई के तरीकों को पावर प्वॉइंट प्रोजेक्टर पर दिखाया गया। इस मौके पर नगर आयुक्त ने कहा कि सफाई कर्मियों के हितों की चिंता भी है, इसलिए संविदा व ठेके पर काम करने वाले कर्मचारियों के मानदेय को बढ़ाने के लिए शासन में को फाइल भेजी गई है।
उम्मीद है कि नए साल में कर्मचारियों को यह तोहफा मिल जाएगा। इस मौके पर कर्मचारियों को सफाई से संबधित पुस्तिका भी वितरित की गई। पुस्तिका में स्वच्छता को लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं। नगर आयुक्त ने कहा कि जिन कर्मियों के पास आधार कार्ड नहीं है वह हर हाल में कार्ड बनवा लें। इसके अलावा कर्मियों को मेडिकल सुविधा देने के लिए काम चल रहा है। प्रशिक्षण में शामिल होने वाले कर्मियों के खाते में केंद्र सरकार पांच-पांच सौ रुपए देगी। केंद्र सरकार की ओर से विषय विशेषज्ञ ने कर्मियों को प्रशिक्षित किया। कार्यक्रम में एसबीएम के नोडल अधिकारी एवं मुख्य एकाउंटेंट अधिकारी एके मिश्रा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सभागार में करीब दो सौ सफाई कर्मी मौजूद रहे।
के डब्ल्यू ग्रुप ने नगर निगम से मिलाया हाथ
रियल स्टेट डेवलपर के डब्ल्यू ग्रुप ने गाजियाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने में सहयोग करने की जिम्मेदारी ली है। इस बाबत के डब्ल्यू ग्रुप ने गाजियाबाद नगर निगम से करार किया है। इस करार के मुताबिक प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के स्मार्ट सिटी इनीशिएटिव की तर्ज पर गाजियाबाद के विकास में नगर निगम को सहयोग करने में के डब्ल्यु ग्रुप प्रभावी भूमिका निभाएगा।
गाजियाबाद नगर निगम के सभी क्रियाकलापों जैसे पार्कों का विकास एवं रखरखाव, साफ-सफाई की व्यवस्था करवाना जैसी कई अन्य नियमित गतिविधियों में भी के डब्ल्यू ग्रुप सहयोग करेगा। साथ ही, के डब्ल्यू ग्रुप लोगों को स्वच्छ भारत अभियान के तहत सरकार द्वारा जारी किए गए स्वच्छता मोहुआ मोबाईल ऐप को डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करेगा और इसके लिए अभियान भी चलाएगा। इतना ही नहीं, के डब्ल्यू ग्रुप ने यह भी घोषणा की है कि गाजियाबाद को स्मार्ट सिटी बनानेसे संबंधित जितने भी मुद्दे हैं।


