Top
Begin typing your search above and press return to search.

सफाई कर्मचारी की मौत, तीन की हालत गंभीर

 एलएनजेपी अस्पताल में बने सीवर की सफाई के दौरान रविवार को एक सफाई मजदूर की मौत हो गई जबकि तीन अन्य मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है

सफाई कर्मचारी की मौत, तीन की हालत गंभीर
X

नई दिल्ली। एलएनजेपी अस्पताल में बने सीवर की सफाई के दौरान रविवार को एक सफाई मजदूर की मौत हो गई जबकि तीन अन्य मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है।

वहीं, इस संबंध में लापरवाही का मामला दर्ज होने के बाद से ठेकेदार फरार है। घटना एलएनजेपी अस्पताल में बने सीवर टैंक से जुड़ी है। उधर, सीवर सफाई से जुड़ी एक के बाद एक मौतों के बाबत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 22 अगस्त को दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई है। रविवार दोपहर करीब 1 बजे चार सफाई कर्मचारी लोकनायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल परिसर में बने सीवर की सफाई के लिए सीवर में उतरे थे लेकिन अंदर जहरीली गैस से 48 साल के ऋषिपाल की मौत हो गई।

सीवर में ऋषिपाल को बचाने बाकी तीन कर्मचारी भी जुटे मगर गैस लीक होने से तीनों कर्मचारी करण, सुमित और विशन बेहोश हो गए। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि टैंक की जहरीली गैस का शिकार होते ही कर्मचारियों की हालत बिगड़ने लगी। अफरा-तफरी के बीच चारों कर्मचारियों को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक एक कर्मचारी की मौत हो चुकी थी। गौरतलब है कि अस्पताल में बने सीवर की सफाई की जिम्मेदारी लोकनिर्माण विभाग की है लेकिन इस काम के लिए एक निजी कपंनी को ठेका दिया गया था।

तीन अलग घटनाओं में जा चुकी है आठ सफाई मजदूरों की जान

राष्टट्रीय राजधानी में सीवर सफाई के दौरान जान चले जाने का यह कोई पहला मामला नहीं है। एलएनजेपी अस्पताल से पहले घटित एक अन्य मामले में सीवर सफाई के दौरान लाजपत नगर में तीन कर्मचारियों की मौत हो गई थी। वहीं, दिल्ली के आनंद विहार के एक मॉल में भी दो कर्मचारियों ने अपनी जान गंवा दी थी।

इसके अलावा दक्षिणी दिल्ली के घिटोरनी इलाके में भी चार कर्मचारी सीवर की सफाई में अपनी जान गंवा चुके हैं। हाल ही में घटित तीन घटनाओं में 8 सफाई मजदूरों की मौत हो चुकी है।

सफाईकर्मियों की आकस्मिक मौत के बाबत सरकार ने बुलाई आपात बैठक

सीवर टैंकों की सफाई के दौरान सफाईकर्मियों की आकस्मिक मौत के बाबत दिल्ली सरकार के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई है।

22 अगस्त को दिल्ली सचिवालय में यह बैठक होगी। इस बैठक में जल बोर्ड के सभी अधिशासी अभियंताओं सभी अधीक्षण अभियंताओं, सभी मुख्य अभियंताओं सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर जल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मौजूद रहेंगे। बैठक में सभी अधिशासी अभियंताओं से सीवर की सफाई के दौरान हो रहीं मौतों को रोकने के लिए की गई कार्रवाई की रिपोर्ट के साथ उपलब्ध होने के लिए कहा गया है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it