अपने घर, मोहल्ले एवं गांव को स्वच्छ बनाएं : अग्रवाल
छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला लवन के परिसर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्र में 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2017 तक स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभांरभ किया

बलौदाबाबाजार। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला लवन के परिसर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्र में 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2017 तक स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभांरभ किया। विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने देश, प्रदेश, जिला एवं विकासखंड स्तर पर स्वच्छता के लिए वृहद स्तर पर आयोजन की आवश्यकता को बताते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लाल किले से 15 अगस्त 2014 को स्वच्छ भारत अभियान का शुभांरभ किया गया। आज सत्तर वर्ष स्वतंत्रता के बाद भी माता, बहनों के लिए अनेक योजनाओ का संचालन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय के निर्माण की आवश्यकता है। शौचालय का उपयोग आज भी नहीं किए जाने के कारण इस आयोजन के द्वारा लोगों को प्रेरित कर स्वच्छता एवं शौचालय के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित दूरस्थ क्षेत्र से विद्यार्थी स्वयं के साधनों से पहुंचकर कार्यक्रम में स्वच्छता संबंधी कार्यक्रम का संदेश पालकों को अवगत कराकर परिवार के सदस्यों को शौचालय का उपयोग एवं स्वच्छता के संबंध में प्रेरित करेंगे।
उन्होंने कहा कि अपने घर, मोहल्ले एवं गांव को स्वच्छ बनाएं, जीवन में खुशहाली लाने का संदेश दिया। विधानसभा अध्यक्ष एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मारकण्डे, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुलोचना यदु, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री डेरहा राम डहरिया ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मंशा को पूर्ण करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह के प्रयास से ग्राम पंचायतों को खुले में शौचमुक्त बनाने में सफलता मिल रही है।
कलेक्टर श्री राजेश सिंह राणा ने स्वच्छता अभियान के तहत जिले की प्रगति के संबंध में बताया कि 611 ग्राम पंचायतों में से 436 को खुले में शौचमुक्त बनाया गया। 958 ग्रामों के 670 को खुले में शौचमुक्त किया गया। जनपद पंचायत बलौदा बाजार, भाटापारा, पलारी, कसडोल को खुले में शौचमुक्त बनाया गया है शेष जनपदों को 2 अक्टूबर तक पूर्ण किए जाने, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की संचालित होने की जानकारी दी गई।
विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने जनप्रतिनिधियों, आमजनों एवं विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत महतारी के कोरा कलाजत्था ने लोकगीत के द्वारा स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री परमेश्वर यदु, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती शारदा वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री तीर्थराज अग्रवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री किरण कौशिक, नायब तहसीलदार ममता ठाकुर एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।


