Top
Begin typing your search above and press return to search.

स्वच्छ भारत हम सभी का मिशन है, लोगों को इसमें समान भागीदार होना चाहिए: उपराज्यपाल

दिल्ली के उपराज्यपाल ने लोगों से आग्रह किया कि वे दिल्ली को स्वच्छ करने में आगे आएं क्योंकि स्वच्छ भारत हम सभी के लिए एक समान मिशन है।

स्वच्छ भारत हम सभी का मिशन है, लोगों को इसमें समान भागीदार होना चाहिए: उपराज्यपाल
X

नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल ने पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क स्थित कंस्ट्रक्शन एंड डेमोलिशन वेस्ट प्रोसेसिंग केंद्र का दौरा किया और लोगों से आग्रह किया कि वे दिल्ली को स्वच्छ करने में आगे आएं क्योंकि स्वच्छ भारत हम सभी के लिए एक समान मिशन है।

उन्होंने पूर्वी दिल्ली निगम को इस मानसून में जलजनित बीमारियों एवं जलजमाव की समस्या के निपटने में अपने सर्वोत्तम कार्य करने के निर्देश दिए। बता दें कि यह प्लांट कचरा से ईंट, टाईल्स आदि बनाता है। पूर्वी दिल्ली के आयुक्त मोहनजीत सिंह ने बताया कि यह प्रेजेक्ट पीपीपी आधार पर आईएलएफएस एनवायरमेंट द्वारा चलाया जा रहा है व इसके सभी डिजाइन, अवधारणा एवं क्रियान्वयन 15 वर्ष की अवधि के लिए उनके द्वारा ही किया जाएगा।

बुराड़ी स्थित केंद्र के संचालन से सीखते हुए इस प्लांट में भी वेट प्रोसेसिंग तकनीक का उपयोग किया जाता है। वेट प्रोसेसिंग तकनीक का उपयोग से अवशेषों के साथ-साथ धूल एवं ध्वनि प्रदूषण भी कम होता है। इस सुविधा केंद्र में मांग के अनुसार 15 निर्धारित साईटों से मिश्रित अपशिष्ट उपलब्ध कराया जाता है जिससे सीमेंट की ईंटें एवं रेत बनाए जाते हैं।

शास्त्री पार्क स्थित यह केंद्र ग्रीन फिलासफी-मैटेरियल (जैसे ईटें, रेत, टाइलें आदि) रिसाईकिल किए जाते हैं व प्लांट में रिसाइकिल्ड पानी का ही उपयोग किया जाता है। उपराज्यपाल को बताया कि यह प्लांट आने वाले अपशिष्टों का 95 फीसदी रिसाइकिल करता है। आज तक यह प्लांट लगभग 2 लाख टन अपशिष्ट रिसाइक्लिड कर चुका है एवं इस प्रकार यह दिल्ली के लैण्डफिल/डम्पिंग साईटों पर बोझ कम कर रहा है।

उपराज्यपाल ने इस पहल की प्रशंसा की और कहा कि इससे मलबा, कचरा निस्तारण की समस्या एवं वायु प्रदूषण को कम करने में मदद मिल रही है।

पूर्वी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र में अपशिष्टों के प्रबंधन के संबंध में, उपराज्यपाल ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम को शास्त्री पार्क स्थित प्लांट के साथ-साथ गाजीपुर स्थित वेस्ट टू एनर्जी प्लांट की क्षमता को बढ़ाने की संभावना अवश्य खोजनी चाहिए एवं सभी तरह की मदद का आश्वासन भी दिया।

उपराज्यपाल ने कई और क्षेत्रों जैसे- गांधी नगर, गीता कॉलोनी, आई.पी. एक्सटेंशन एवं केशव कुंज का भी दौरा किया एवं वहां की साफ-सफाई की स्थिति की समीक्षा की।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it