कागजों में चल रहा स्वच्छ भारत अभियान
रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र में निगम की लापरवाही के चलते खतरनाक बीमारी डेंगू फैलने के बाद इसका शिकार होकर कई लोगों की मौत हो गई

रायगढ़ । रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र में निगम की लापरवाही के चलते खतरनाक बीमारी डेंगू फैलने के बाद इसका शिकार होकर कई लोगों की मौत हो गई और बार-बार स्थानीय समाजसेवी संगठनो के साथ-साथ राजनीतिक दलों ने सड़कों पर उतरकर साफ-सफाई व्यवस्था की पोल खोली तब जाकर प्रदेश शासन के दिशा निर्देश पर नगर निगम के सोते हुए अधिकारी जाग कर डोर टू डोर कचरा कलेक्शन तथा शहर के कई इलाकों में साफ-सफाई व्यवस्था शुरू करवाई पर आज भी शहर के शहीद चौक नया गंज, इतवारी बाजार जैसे कई इलाके हैं।
जहां गंदगी के ढेर बीते एक माह से लोगों के लिए समस्या बने हुए हैं, पर इसको लेकर निगम प्रशासन गंभीर नहीं है। ऐसा नहीं है कि इन इलाकों की गंदगी के बारे में निगम के अधिकारियों को अवगत नहीं कराया गया है। बल्कि वार्ड के लोगों ने सबसे पहले निगम में सफाई व्यवस्था को देखने वाले स्वच्छता निरीक्षक सूर्यमणी तिवारी को बताया था उसके बाद सप्ताह भर का लंबा वक्त गुजर जाने के बाद निगम आयुक्त को भी गंदगी के ढेरों की फोटो खींचकर बताया था कि कैसे वार्ड के लोग फिर से खतरनाक बीमारी डेंगू की चपेट में आ सकते हैं।
चूंकि एक माह से शहर के सबसे व्यस्तम मार्ग शहीद चौक के आसपास मलबे के ढेर, नालियों में चले गए हैं जिससे नालियों का पानी सड़कों पर आ रहा है और बजबजाती गंदगी से मच्छरों की संख्या भी चार गुनी बढ़ गई है। इतना ही नहीं मलबो व कचरों के ढेर से रोजाना यातायात भी प्रभावित हो रहा है और अंधेरे में दुर्घटना भी हो रही है। स्वच्छ भारत अभियान में छत्तीसगढ़ का रायगढ़ जिला बुरी तरह पिछड़ चुका है और इसके लिए स्वच्छता एप लॉच करके लोगों का फिटबैक भी लिया जा रहा है, पर बड़े अधिकारियों को जानकारी देने के बाद भी मोहल्लेवासियों तक की शिकायत दूर नहीं होती है तो ऐसे में ऐसे अभियान का कोई मतलब ही नहीं रह जाता।
आयुक्त को भी दिखाया
निगम आयुक्त को फोटो खींचकर इस व्यवस्था की जानकारी देने के बाद सप्ताह भर का समय बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नही हो रही है। जिस समय शहीद चौक पर नुक्कड़ नाटक के जरिए सफाई व्यवस्था के बारे में लोगों को जागरूक कर रही थी उसके ठीक बगल में यह नजारा साफ देखा जा रहा था और इस नुक्कड़ नाटक के दौरान वहां उपस्थित निगम आयुक्त को मोहल्लेवासियों ने एक बार फिर से दिखाया था कि कैसे सड़कों के किनारे मलबे व कचरे का ढेर लगा हुआ है और उनके बोलने के बाद भी सफाई की कोई पहल नहीं हुई।
उन्होंने एक बार फिर से मोहल्लेवासियों को आश्वास्त किया था कि जल्द ही इस मामले में कार्रवाई करके सफाई करवा दी जाएगी, लेकिन नगर निगम के अधिकारी वे एक बार फिर से अपनी बात भुला चुके हंै और शहीद चौक नया गंज इतवारी बाजार के लोग गंदगी के बीच जीने के लिए मजबूर हैं।


