Top
Begin typing your search above and press return to search.

स्वच्छ पेयजल हर नागरिक का अधिकार : योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के समक्ष सोमवार को उनके सरकारी आवास पर ‘जल जीवन मिशन: हर घर जल’ का प्रस्तुतीकरण किया गया

स्वच्छ पेयजल हर नागरिक का अधिकार : योगी
X

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वच्छ पेयजल को हर नागरिक का अधिकार बताते हुए कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण और दुरूह क्षेत्रों में कठिनाइयों के साथ रहने वाले नागरिकों की समस्याओं के प्रति अत्यंत संवेदनशील है।

श्री योगी के समक्ष सोमवार को यहां उनके सरकारी आवास पर ‘जल जीवन मिशन: हर घर जल’ का प्रस्तुतीकरण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण और दुरूह क्षेत्रों में कठिनाइयों के साथ रहने वाले नागरिकों की समस्याओं के प्रति अत्यंत संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ पेयजल हर नागरिक का अधिकार है। राज्य सरकार, केन्द्र सरकार के सहयोग से हर घर स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कटिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में जल जीवन मिशन को चरणबद्ध रूप से लागू करने का निर्णय लिया गया था। इसके प्रथम चरण में बुन्देलखण्ड की सम्पूर्ण आबादी, दूसरे चरण में विन्ध्य क्षेत्र की सम्पूर्ण आबादी व तीसरे चरण में आर्सेनिक/फ्लोराइड तथा जे0ई0/ए0ई0एस0 से प्रभावित आबादी तथा चतुर्थ चरण में शेष प्रदेश का चयन किए जाने का निर्णय लिया गया था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सभी क्षेत्रों में एक साथ ठोस योजना बनाकर कार्य शुरू किया जाए। उन्होंने जल जीवन मिशन के लिए शीघ्र एक डायरेक्टर की नियुक्ति करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो पेयजल योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं, उनमें त्वरित गति से कनेक्शन देने की कार्रवाई की जाए।

उन्होंने केन्द्रांश के सापेक्ष राज्यांश दिए जाने के लिए बजट में व्यवस्था करने अथवा नाबार्ड, हुडको इत्यादि से लोन लेने की व्यवस्था की सम्भावना तलाशने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत बुन्देलखण्ड की सम्पूर्ण आबादी, विन्ध्य क्षेत्र की सम्पूर्ण आबादी, आर्सेनिक/फ्लोराइड तथा जे0ई0/ए0ई0एस0 से प्रभावित आबादी, आठ आकांक्षात्मक जिलों तथा शेष प्रदेश में वर्ष 2022 तक हर हाल में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कर ली जाए।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it