सहपाठियों ने मां-बाप के इकलौते बेटे को पीट पीट कर मार डाला
राजधानी के एक प्राइवेट स्कूल में 14 वर्षीय छात्र की मौत के मामले में पुलिस ने तीन साथ में पढ़ने वाले छात्रों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य आरोपी छात्र फरार है

नई दिल्ली। राजधानी के एक प्राइवेट स्कूल में 14 वर्षीय छात्र की मौत के मामले में पुलिस ने तीन साथ में पढ़ने वाले छात्रों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य आरोपी छात्र फरार है।
बताया जाता है कि सभी आरोपी नाबालिग हैं और जो आरोपी फरार है उसकी तलाश में छापेमारीजारी है।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पाया कि चार लड़कों ने बाथरूम में पीड़ित को लात-घूंसों से पीटा है। पीड़ित के मुंह पर पंच के निशान पाए गए हैं और आज पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए औपचारिकताएं पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दूसरी ओर आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस के अधिकार करावल नगर के जीवन ज्योति स्कूल सूचना मिली थी कि बाथरूम में तुषार (14 साल) नाम के इस छात्र को बेहोशी में पड़ा हुआ पाया गया है। बाद में उसे जीटीबी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान तुषार ने दम तोड़ दिया।
घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने कहा कि तुषार डायरिया से पीड़ित था, जिसके चलते उसकी मौत हो गई।
शुरुआती जांच में पुलिस को भी उसके शरीरी पर चोट के निशान नहीं मिले थे। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद दिखा कि तुषार से कुछ लड़के बाथरूम में मारपीट करते नजर आ रहे हैं। इसके आधार पर तीन आरोपी छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो सच्चाई सामने आ गई।
क्षेत्रीय उपायुक्त अजीत सिंगला ने बताया कि सीसीटीवी की जांच के बाद हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि तुषार का चार लड़कों से झगड़ा हुआ। जब वह बाथरूम में गिर गया तो सभी ने उसे लात-घूंसों से मारा और आखिर में उसकी मौत हो गई। हालांकि क्षेत्रीय विधायक कपिल मिश्रा ने कहा कि 14 वर्ष के तुषार को मरे हुए 24 घण्टे से ज्यादा हो गए। स्कूल में मौत हुई लेकिन शिक्षा विभाग अथवा आम आदमी पार्टी से कोई झांकने तक नहीं आया। परिवार को कोई मदद नहीं, मुआवजा नहीं। वाल्मीकि परिवार के मां-बाप की अकेली औलाद था तुषार।
श्री मिश्रा ने मृतक के परिजनों को एक करोड़ का मुआवजे की मांग रखते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने यूपी और हरियाणा तक के परिवारों को एक एक करोड़ का मुआवजा घोषित किया था। रेयान स्कूल में मामले में भी खूब बयान दिये लेकिन तुषार हमारी दिल्ली का बच्चा है। मां-बाप की इकलौती संतान-इनके परिवार को एक करोड़ का मुआवजा मिलना ही चाहिए, मैं सरकार से ये मांग करता हूं।


