स्कूली छात्रा की हत्या के मामले में सहपाठी गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के कुंडम थाना क्षेत्र में एक स्कूली छात्रा की हत्या के मामले में पुलिस ने आज उसके सहपाठी को गिरफ्तार कर लिया

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के कुंडम थाना क्षेत्र में एक स्कूली छात्रा की हत्या के मामले में पुलिस ने आज उसके सहपाठी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने बताया कि कुंडम थाना क्षेत्र के बीजापुरी गांव के सुनसान इलाके में अठारह वर्षीय पिंकी धुर्वे का शव पांच सितंबर को मिला था। वह पडरिया गांव स्थित एक स्कूल की कक्षा बारहवीं की छात्रा थी।
प्रारंभिक पड़ताल में पता चला कि सिर पर गहरी चोट के कारण उसकी मौत हुयी है। पूछताछ में पता चला कि छात्रा की उसके सहपाठी रमन सिंह के साथ घनिष्ठता थी। रमन सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने छात्रा की हत्या की बात स्वीकार कर ली।
आरोपी ने बताया कि उसने छात्रा को मिलने के लिए गांव के पास सुनसान इलाके में बुलाया था। मुलाकात के दौरान छात्र रमन सिंह की बात मानने से इंकार करने पर छात्रा को उसने धक्का दे दिया। इस वजह से वह पत्थर पर गिरी और सिर में गंभीर चोट आने के कारण कुछ ही देर में उसकी मौत हो गयी। इसके बाद आरोपी ने शव को पत्तों से ढक दिया और वापस गांव पहुंच गया। वहीं पिंकी के परिजन उसे दो दिनों से ढूंढ रहे थे, तभी पांच सितंबर को उसका शव मिला।


