झीरम में पुलिस का सिविक एक्शन प्रोग्राम
नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस ने नक्सल विरोधी अभियान के साथ क्षेत्रवासियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को दूर करने के प्रयासों के तहत आज दरभा के झीरम में पुलिस ने सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में बस्तर पुलिस द्वारा नक्सल विरोधी अभियान के साथ क्षेत्रवासियों से संपर्क स्थापित करके उनकी समस्याओं को दूर करने के प्रयासों के तहत आज दरभा के झीरम में पुलिस ने सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया।
उप-पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी एवं बस्तर पुलिस अधीक्षक आरिफ एच शेख ने दरभा इलाके के झीरम, टाहकावाड़ा, एलंगनार, एवं कुआकोलेग इत्यादि ग्रामों की समस्या से रूबरू होकर उनकी समस्या को हल करने का प्रयास किया।
भ्रमण के दौरान ग्रामीणों को शासन की योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी गई तथा नक्सलियों की विकास विरोधी एवं आदिवासी विरोधी हरकतों को कलकत्ता से आये कलाकारों द्वारा किए गए नुक्कड़ नाटक एवं गीत संगीत के माध्यम से उजागर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं ने पुलिस एवं सुरक्षाबलों की कार्य से सम्बंधित विषयों की जानकारी ली।
इसी दौरान गांव में खेलकूद सामग्री एवं अन्य आवश्यक सामान बांटा गया। दोनों आला अधिकारियों ने बस्तरिया वेशभूषा में ग्रामीणों के साथ बस्तर का पारंपरिक ढ़ोल नृत्य का आनंद लिया। इस सम्बन्ध में सुन्दरराज ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से ग्रामीणों में पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ता है।
आज के कार्यक्रम में पांच गांव के लोग शामिल हुए जिन्हें उपहार दिए गए।


