Top
Begin typing your search above and press return to search.

स्मॉग की चादर पर लिपटा रहा शहर 

 गाजियाबाद की आबोहवा में घुला जहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है

स्मॉग की चादर पर लिपटा रहा शहर 
X

गाजियाबाद। गाजियाबाद की आबोहवा में घुला जहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को भी गाजियाबाद स्मॉग की चादर में लिपटा रहा। स्मॉग ऐसा रहा कि मंगलवार शाम तक गाजियाबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा।

गाजियाबाद का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स देश के अन्य शहरों से बेहद अधिक रहा। वहीं, चिकित्सकों ने श्वास रोगियों को घर में ही रहने और जरूरी काम के लिए ही मास्क लगाकर घर से निकलने की सलाह दी है। गौरतलब है कि पिछले दिनों भी गाजियाबाद प्रदूषण के रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे अधिक प्रदूषित शहर बना था।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ो के अनुसार गाजियाबाद का सोमवार का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 467 दर्ज किया गया। पीएम 10 का स्तर 715 रहा जो मानकों से सात गुना से भी अधिक है। पीएम 2.5 भी 460 दर्ज किया गया जो मानकों से करीब आठ गुना ज्यादा है।

गाजियाबाद के बाद सबसे अधिक प्रदूषित शहरों में नोएडा और आगरा रहे जिनका एयर क्वॉलिटी इंडेक्स क्रमश: 415 और 405 रहा। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वैज्ञानिक सपना श्रीवास्तव ने बताया कि हवा की गति में तेजी आने अथवा बारिश आने पर ही प्रदूषण के स्तर में गिरावट दर्ज की जा सकेगी। ऐसे में श्वास रोगियों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it