Top
Begin typing your search above and press return to search.

कार दुर्घटना में नगर ने एक और सपूत खोया

मुख्यालय से 7 कि.मी. दूर रायपुर मार्ग की तरफ राष्ट्रीय राजमार्ग में प्रथम पहर हुई कार दुर्घटना में नगर के होनहार व मृदुभाषी युवक की मौत से समूचा नगर हतप्रभ व गमगीन हो गया

कार दुर्घटना में नगर ने एक और सपूत खोया
X

बेमेतरा। मुख्यालय से 7 कि.मी. दूर रायपुर मार्ग की तरफ राष्ट्रीय राजमार्ग में प्रथम पहर हुई कार दुर्घटना में नगर के होनहार व मृदुभाषी युवक की मौत से समूचा नगर हतप्रभ व गमगीन हो गया। दुर्घटना की खबर दावानल की तरह पूरे नगर में फैल गई। जिसने भी खबर सुनी स्तब्ध होने के साथ ही तत्काल जिला चिकित्साल या उनके निवास की तरफ दौड़ पड़े। लोग जानने को उत्सुक थे कि आखिर यह दुर्घटना कैसे, कहां और किन परिस्थितियों में घटित हो गई। लोगों को एकाएक विश्वास ही नही हो रहा था कि कल तक हमारे साथ रहा स्वस्थ्य युवक को आज काल के कू्रर पंजे ने हमसे छीन लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका के वार्ड नं. 3 कचहरी पारा निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक भैयालाल शर्मा के संतानो में दो पुत्री एवं एकलौते पुत्र सौरभ शर्मा था, जो अपने निजी कार्य से सोमवार को रायपुर गया हुआ था। जहां से देर रात्रि वापस बेमेतरा लौट रहा था। इस दौरान सौरभ की अपने मित्रों से बात भी हुई थी। तब उन्हे बताया भी था कि रात्रि 1.30 बजे से 2 बजे तक वह रायपुर से निकलेगा। रायपुर से निकलकर बेमेतरा से मात्र 7 कि.मी. पहले उपजेल के समीप संभवत: सौरभ की कार नियंत्रण खोने की वजह से सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई और हादसे का दुष्परिणाम अब हमारे सामने है।

प्रात: नगर के कुछ लोगों को हादसे की जानकारी मिलने पर तत्काल घटना स्थल पहुंचे, जहां उन्होने देखा कि कार में घायल पड़ा युवक सौरभ शर्मा बेमेतरा का निवासी है। दुर्घटना की खबर मिलते ही जनप्रतिनिधि, परिजन और राजनैतिक, सामाजिक एवं नगरवासियों की भीड़ चिकित्सालय व निवास की तरफ शोक संतप्त परिवार को सान्तवना देने उमड़ पड़ी।

हर जुबान से यही बात निकल रही थी कि नगर का होनहार युवक को हमारे बीच से कू्रर नियति ने समय से बहुत पहले ही उठा लिया। सौरभ के घर में मां, बहन, पडोसी, मोहल्ले के लोगों की सिर्फ करूण क्रन्दन ही सुनाई पड़ रही थी। सीधे साधे सरल प्रवृत्ति के सेवानिवृत्त शिक्षक पिता भैयालाल शर्मा के एकलौते पुत्र सौरभ शर्मा परिवार ही नही मोहल्ले एवं नगर में लोगों के बीच शालीन स्वभाव के लिये जाना पहचाना जाता था।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it