प्रदूषण मुक्तनोएडा के लिए दौड़े शहरवासी
25 मार्च को प्रदूषण मुक्त नोएडा के नारे को बुलंद करते हुए थ्रिल जोन एनजीओ ने डी कैथेलोन एवं नोएडा इंडस्ट्रियल वेलफेयर एसोसिएशन (नीवा) के सहयोग से नोएडा हाफ मैराथन का आयोजन किया

नोएडा। 25 मार्च को प्रदूषण मुक्त नोएडा के नारे को बुलंद करते हुए थ्रिल जोन एनजीओ ने डी कैथेलोन एवं नोएडा इंडस्ट्रियल वेलफेयर एसोसिएशन (नीवा) के सहयोग से नोएडा हाफ मैराथन का आयोजन किया। मैराथन दौड़ मे लगभग 500 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि डॉ. अजय पाल शर्मा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखा कर दौड़ का शुभारम्भ किया। अतिथि प्रदीप कुमार यादव एडिशनल कमिश्नर व्यापार कर लखनऊ ने विजेताओं को पुरुस्कृत किया।
नीवा के अध्यक्ष एस दलजीत सिंह ने कहा कि आने वाली पीढी को स्वच्छ एवं स्वस्थ नोएडा के उद्देश्य से एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने परिवार के साथ हिस्सा लिया।
उपाध्यक्ष के बी मट्टू ने कहा कि स्वच्छ हवा हर एक नागरिक का आधिकार है। भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों द्बारा ये संदेश आम लोगों तक पहुंचाया जाएगा। 5,10 एवं 21 किमी. की दौड़ जीआईपी मॉल से शुरू होकर मैक्स हॉस्पिटल, स्पाइस मॉल, बोटेनिकल गार्डन के रास्ते वापस डी कैथेलोन पर आकर समाप्त हुई।
कार्यक्रम के सफल आयोजन व प्रतियोगियों के उत्साह को देखते हुए थ्रिल जोन के एमडी पीसी कुशवाहा ने भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन पर जोर दिया।


