नगर निगम टीम विजेता, नागरिक इलेवन रही उपविजेता
प्रेस क्लब ऑफ धमतरी द्वारा आयोजित दो दिवसीय मैत्री क्रिकेट स्पर्धा में नगर निगम की टीम विजेता रही

धमतरी । प्रेस क्लब ऑफ धमतरी द्वारा आयोजित दो दिवसीय मैत्री क्रिकेट स्पर्धा में नगर निगम की टीम विजेता रही। निगम ने फाइनल मुकाबले में नागरिक इलेवन की टीम को शिकस्त दी। इसके पूर्व जिला प्रशासन, राइस मिल और अधिवक्ता इलेवन के बीच मैच हुए। मैच में कलेक्टर डॉ. प्रसन्ना, डिप्टी कलेक्टर राजीव पाण्डेय, जनप्रतिनिधि, अधिवक्ता आदि ने अपने खेल का जौहर दिखाया।
विजेता टीम को पुरस्कार विधायक गुरुमुखसिंग होरा, प्रेस क्लब महासरंक्षक दीपक लखोटिया, सुधीर गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष रामू रोहरा, प्रेस क्लब अध्यक्ष मेघराज ठाकुर ने प्रदान किया।
सभी अतिथियों ने आयोजन को सराहा। विजेता टीम के कैप्टन निगम सभापति राजेन्द्र शर्मा ने स्वच्छता सर्वेक्षण में सभी से सहयोग की अपील की। खेल महोत्सव के तहत स्लो मोटर साइकिल स्पर्धा भी हुई। प्रेस क्लब सदस्यों के लिए आयोजित स्पर्धा में विजेता अजय देवांगन, दूसरे स्थान पर तल्लीनपुरी गोस्वामी और तृतीय विशाल ठाकुर रहे।
वहीं इलेक्ट्रॉनिक सदस्यों के लिए आयोजित स्पर्धा में प्रथम माधवेन्द्र हिरवानी, द्वितीय योगेश साहू और तृतीय स्थान पर राहुल ठाकुर रहे। क्रिकेट प्रतियोगिता में कामेंट्री मोहम्मद शाह, विक्रांत शर्मा ने दी। वहीं अंत में सभी के सहयोग के लिए महासचिव जुनैद रिजवी ने आभार व्यक्त किया। निगम मैच के दौरान उत्साहवर्धन के लिए महापौर श्रीमती अर्चना चौबे, पार्षद दमयंतिन गजेंद्र भी उपस्थित रहीं।


