‘विक्रम’ पर कार्यवाही न किए जाने के विरोध में सिटी बसों की हड़ताल
उत्तराखंड के देहरादून में बिना परमिट के चल रहे विक्रमों (तिपहिया वाहन) पर कार्यवाही न किये जाने के विरोध में महानगर सिटी बस सेवा के संचालकों ने आज से हड़ताल शुरू कर दी

देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून में बिना परमिट के चल रहे विक्रमों (तिपहिया वाहन) पर कार्यवाही न किए जाने के विरोध में महानगर सिटी बस सेवा के संचालकों ने आज से हड़ताल शुरू कर दी।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि सरकार ने शीघ्र इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखेंगे।
प्रदर्शनकारियों ने सभी बसों को आरटीओ कार्यालय के बाहर खड़ा किया और वहां प्रदर्शन करते हुए आरटीओ एवं एआरटीओ के इस्तीफे की मांग की।
सिटी बसों की हडताल से लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ा।
देहरादून महानगर सिटी बस सेवा महासंघ के अध्यक्ष विजयवर्धन डंडरियाल के नेतृत्व में आरटीओ कार्यालय पर एकत्रित हुए और लगातार चल रहे विक्रमों पर कार्यवाही न किये जाने के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि पूर्व जिलाधिकारी पीबीआर पुरूषोत्तम एवं रविनाथ रमन द्वारा उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन करने के लिए आदेश जारी किया गया था लेकिन अभी तक इसका पालन नहीं हुआ है और आरटीओ द्वारा भी उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना करना चिंता का विषय है।


