शहर के बालक शिवलेख ने टीवी सीरियलों में बनाई पहचान
शहर के बाल कलाकार शिवलेख सिंह ने दर्जनों टीवी सीरियलों में राम रांके अपनी अलग पहचान बनाई है
अम्बिकापुर। शहर के बाल कलाकार शिवलेख सिंह ने दर्जनों टीवी सीरियलों में राम रांके अपनी अलग पहचान बनाई है। बालवीर, संकटमोचन ससुराल सिमर का जैसे सीरियल में लोगों ने इस बाल कलाकार के अभिनय को खूब सराहा है। शिवलेख जल्द ही फिल्मों में नजर आने वाले है। आज प्रेस क्लब में बाल कलाकार शिवलेख पत्रकारों से रूबरू हुए।
उन्होंने बताया कि सलमान खान उनका फेबरेट एक्टर है और 14 अगस्त के सीएम डॉ. रमन सिंह ने की सम्मानित किया। बाल कलाकार के रूप में मुम्बई फिल्म एवं टीवी के दुनिया में धूम मचाने एवं कम समय में बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले नरियरा के 12 वर्षीय शिवलेख सिंह की प्रारंभिक शिक्षा बिलासपुर में ही हुई। संगीत, नृत्य अभिनय की रूचि बचपन से ही रही।
स्कूल के सांस्कृतिक गतिविधियों में बढ़कर हिस्सा लेकर अपने अभिनय को दिखाया एवं उनेक प्रमाण पत्र एवं मेडल भी जीते। बचपन में ही रूचि देख माता-पिता ने शिवलेख को विधिवत अभिनय संगीत एवं नृत्य ट्रेनिंग दिलवाई। 2014 में जी-टीवी के इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज में अपना अभिनय दिखाकर जजों का दिल जीत कर हजारों बच्चों की बीच में शिवलेख ने टॉप 20 में ग्राण्ड फिनाले तक जगह बनाई।
लगभग 3 वर्षो में शिवलेख ने सभी टीवी चैनलों में सीरियलों में काम कर अपने अभिनय सफर को सुचारू रूप से आगे बढ़ाते हुए मुम्बई फिल्म इंडस्ट्रीज में बाल कलाकार के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
बहुत जल्द बड़े पर्दे पर
शिवलेख जी-टीवी के इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज,सोनी टीवी संकटमोचन हनुमान, कलर्स टीवी के ससुराल सिमर का, सब टीवी के खिड़की, बालवीर, श्रीमान जी ,श्रीमती जी ,बिग मैजिक के अकबर बीरबल में अभिनय किया है। इसके अलावा बहुत ही जल्द बड़े पर्दे पर रेमो डिसूजा की आगामी फिल्म के साथ एक अलग किरदार में नजर आने वाले है। शिवलेख को स्वीमिंग, स्केटिंग,टेबल टेनिस, क्रिकेट में गहन रूचि है।


