Begin typing your search above and press return to search.
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देशवासियों ने दिखाई एक जुटता : पासवान
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि रविवार को ठीक नौ बजे 130 करोड़ देशवासियों ने कोरोना रूपी अंधकार पर विजय पाने के लिए दीये जलाकर अद्भुत एकजुटता दिखाई

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि रविवार को ठीक नौ बजे 130 करोड़ देशवासियों ने कोरोना रूपी अंधकार पर विजय पाने के लिए दीये जलाकर अद्भुत एकजुटता दिखाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर पूरे देश में लोगों ने दीये जलाए। इस मौके पर मंत्री रामविलास और उनके पुत्र एवं लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान समेत उनके परिवार के सभी सदस्यों ने दीये जलाए।
पासवान ने इसके बाद एक टवीट के जरिए कहा, "आज ठीक 9 बजे समस्त 130 करोड़ देशवासी जब कोरोना के इस घनघोर अंधकार की लड़ाई में अद्भुत, अलौकिक एकजुटता के साथ अपनी देहरी पर हाथों में दीप, ज्योति का तेजोमय हथियार लिए खड़े हुए, वह एक गौरवशाली क्षण था। अखंड एकता के इस महायज्ञ में मैं भी सपरिवार शामिल रहा।"
Next Story


