नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें : पंकज जैन
मुख्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभिया स्वीप का प्रचार-प्रसार करने हेतु धमतरी में मतदाता जागरूकता पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया
धमतरी। मुख्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभिया स्वीप का प्रचार-प्रसार करने हेतु बीसीएस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी में प्राचार्य डॉ. चन्द्रशेखर चौबे के निर्देशन में एवं स्वीप प्रभारी प्रो. पकंज जैन एवं प्रो. कोमल प्रसाद यादव के सतत मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यशाला नये एवं भावी मतदाता का सशक्तिकरण करने एवं उन्हे मतदान की महत्ता समझाने के उद्देश्य से आयोजित की गई। स्वीप प्रभारी प्रो. पकंज जैन एवं प्रो. कोमल प्रसाद यादव छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत का प्रत्येक व्यस्क नागरिक, चाहे वह स्त्री हो या पुरूष, यदि वह 18 वर्ष की आयु का हो चुका है तो उसे निर्वाचन में मतदान का अधिकार प्राप्त है।
अंग्रेजी के समय में प्रचलित साम्प्रदायिक मताधिकार की प्रणाली को समाप्त कर हमारा संविधान बिना किसी भेदभाव के सभी को समान मत देने का अधिकार प्रतिनिधियों को देश का प्रशासन चलाने हेतु संसंद एवं राज्य विधानसभा मण्डल में भेज सकते है।
भारत का प्रत्येक नागरिक जो व्यस्क हो या 1 जनवरी 2018 की स्थिति 18 वर्ष पूर्ण कर रहा हो उसे मतदान के अधिकार का प्रयोग करके देश में स्वतंत्र लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना, अपना परम कर्तव्य समझना चाहिए एवं बिना किसी भय एवं लालच के मतदान के अधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।
डॉ. सपना ताम्रकार ने कहा कि आज सभी मतदान के महत्व को समझ एवं इस अधिकार का प्रयोग स्वयं भी करें एवं अन्य सभी भी मतदान करने हेतु प्रोत्साहित करे। उक्त कार्यशाला में छात्र-छात्राओं ने भी मतदाता जागरूकता पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए।
अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. चन्द्रशेखर चौबे ने कहा कि प्रतिवर्ष की तहत् हमारे महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान सत्र 2017-18 में भी निरंतर चलाया जा रहा है।
जिसमें नये मतदाता का नाम जोड़ने, मतदान पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके है. एवं स्वीप का प्रचार-प्रसार करने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया है।


