राजस्थान में सैन्य सामान की प्रदर्शनी में उमड़े नागरिक
भारतीय सेना की ओर से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में लगायी गयी सेना के साजो सामान की प्रदर्शनी को देखने शहरवासी उमड़ पडे

अलवर। भारतीय सेना की ओर से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में लगायी गयी सेना के साजो सामान की प्रदर्शनी को देखने शहरवासी उमड़ पडे।
भारतीय सेना द्वारा लगायी गयी दो दिवसीय इस प्रदर्शनी का उद्घाटन ब्रिगेडियर आई एस लांबा ने किया । यह प्रदर्शनी 15 अगस्त तक जारी रहेगी। इस अवसर पर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित और पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह भी मौजूद थे।
इस प्रदर्शनी में मुख्य रूप से सेना में प्रयोग होने वाले हथियारों और तोपों व अन्य आवश्यक संचारतंत्र का प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनी में इजराइल, रूस और भारत द्वारा बनी गन व तोपों का प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही सेना द्वारा प्रयोग में लिए जाने वाले रेडियो स्टेशन एवं एक्सचेंज के बारे में नागरिकों को जानकारी दी गयी।
ब्रिगेडियर लांबा ने बताया कि इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य आर्मी के प्रति लोगों में जागरूकता लाना और बच्चों में सेना के प्रति रोजगार के अवसर एवं सेना के प्रति जज्बा और ललक पैदा करने के लिए किया गया।
इस अवसर पर सेना की बैंड द्वारा राष्ट्रीय भक्ति से ओतप्रोत संगीतमय धुन बजाई गई जिससे पूरा इंदिरा गांधी स्टेडियम राष्ट्रीयता से ओतप्रोत हो गया। कार्यक्रम में सैनिकों को सम्मानित किया गया।


