कल किसानों की मांगों को लेकर भाकपा माले का देशव्यापी 'जेल भरो' आंदोलन
किसानों की मांगों को लेकर भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी(भाकपा माले) से जुड़े अखिल भारतीय किसान महासभा के आह्वान पर किसान 'भारत छोड़ो दिवस' नौ अगस्त गुरुवार को उत्तर प्रदेश समेत देश भर में जेल भरो आंदोलन

लखनऊ। किसानों की मांगों को लेकर भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी(भाकपा माले) से जुड़े अखिल भारतीय किसान महासभा के आह्वान पर किसान 'भारत छोड़ो दिवस' नौ अगस्त गुरुवार को उत्तर प्रदेश समेत देश भर में जेल भरो आंदोलन शुरु करेंगे।
किसान महासभा के प्रदेश सचिव ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कर्जमुक्ति, लागत का ड्योढ़ा दाम, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट पर अमल, बंटाईदार किसानों के हितों की रक्षा के लिए कानून बनाने आदि किसान मांगों को लेकर 'भारत छोड़ो' दिवस पर किसान और खेत मजदूर अपनी मांगों को लेकर गिरफ्तारियां देकर गहराते कृषि संकट पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराएंगे ।
साथ ही, कृषि भूमि के अधिग्रहण पर रोक लगाने, पैदावार की सरकारी खरीद और समय से भुगतान की गारंटी करने, गन्ना बकाया भुगतान ,मनरेगा को मजबूती से लागू करने और भूमिहीनों को जमीन आवंटित करने की मांग भी उठाएंगे।
उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालयों पर किसानों के साथ माले और खेत तथा ग्रामीण मजदूर सभा के कार्यकर्ता जेल भरो आंदोलन में भाग लेंगे। आंदोलन के समर्थन में भाकपा (माले) के राज्य सचिव सुधाकर यादव कार्यकर्ताओं सहित गुरुवार को रॉबर्ट्सगंज (सोनभद्र) में गिरफ्तारी देंगे।
कुशवाह ने बताया कि बीएम सिंह की संयोजकत्व वाली अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति ने भी आंदोलन की घोषणा की है। किसान महासभा इस समन्वय समिति का घटक संगठन है।


