Top
Begin typing your search above and press return to search.

लोकभवन में हुआ राम नाईक का नागरिक अभिनन्दन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल राम नाईक द्वारा उल्लेखनीय सेवाओं एवं मार्गदर्शन केलिए अपनी एवं प्रदेश की जनता की ओर से रविवार को लोकभवन प्रेक्षागृह में एक अभिनन्दन किया

लोकभवन में हुआ राम नाईक का नागरिक अभिनन्दन
X

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल राम नाईक द्वारा उल्लेखनीय सेवाओं एवं मार्गदर्शन केलिए अपनी एवं प्रदेश की जनता की ओर से रविवार को लोकभवन प्रेक्षागृह में एक अभिनन्दन किया।

लोकभवन प्रेक्षागृह में रविवार को यहां आयोजित सम्मान समारोह के अवसर पर श्री योगी ने राज्यपाल को सम्मान पत्र, अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट किया तथा लेडी गवर्नर श्रीमती कुंदा नाईक, पुत्रियाँ डाॅ0 निशिगंधा एवं श्रीमती विशाखा कुलकर्णी को भी उपहार देकर सम्मानित किया। उन्होंने राज्यपाल के सम्मान में एक मानपत्र पढ़ा गया तथा सभी उपस्थित जनों ने करतल ध्वनि से खड़े होकर उनका अभिवादन किया।

इस मौके पर श्री नाईक ने मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित सम्मान कार्यक्रम के लिये धन्यवाद देते हुये कहा कि उत्तर प्रदेश के लोगों से बहुत जुड़ाव है। पांच वर्षों में प्रदेशवासियों विशेषकर पत्रकार मित्रों से जो स्नेह और सहयोग मिला उसके लिये कृतज्ञ हूँ। उत्तर प्रदेश को याद रखूंगा। उन्होंने बराबर आते रहने का वादा करते हुये कहा कि जो प्यार मिला है उसका ऋणी रहूंगा। उन्होंने उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस, कुष्ठ पीड़ितों के लिये किये गये कार्य, डाॅ0 आंबेडकर का सही नाम लिखे जाने व अन्य विषयों पर सरकार द्वारा संवेदनशीलता से उनकी सलाह मानने पर आभार भी प्रकट किया।

श्री नाईक ने कहा कि उत्तर प्रदेश आगमन पर राज्यपाल के रूप में उन्होंने कहा था कि राजभवन के दरवाजे सभी के लिये खुले रहेंगे। महामहिम की जगह माननीय शब्द का प्रयोग किया जाये तथा उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना चाहते हैं। अब तक उन्होंने राजभवन में 30,000 लोगों से ज्यादा भेंट की तथा 1,866 कार्यक्रम किये। 68 वर्ष के बाद उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस उनकी सलाह पर मनाया गया। जब-जब यह दिन मनाया जायेगा उत्तर प्रदेश की जनता उन्हें जरूर याद करेगी। उन्होंने नई राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल को शुभकामनाएं देते हुये कहा वे एक अनुभवी मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल का दायित्व संभाल चुकी हैं और निश्चित रूप से उत्तर प्रदेश में सफल होंगी।

अभिनन्दन समारोह में मुख्यमंत्री के अलावा उप मुख्यमंत्री द्वय केशव मौर्य एवं डाॅ0 दिनेश शर्मा, विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, संगठन मंत्री सुनील बंसल, मंत्रिमण्डल के सदस्यगण, विधायकगण, पूर्व मंत्री डाॅ0 अम्मार रिज़वी, ऐशबाग ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगमहली व अन्य विशिष्टजन उपस्थित थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it