सीआईएसएफ ने हवाईअड्डे पर मिला बैग उसकी मालकिन तक पहुंचाया
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल(सीआईएसएफ) ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पर छूटे विदेशी रुपयों, लैपटॉप और अन्य महंगे सामानों से भरे बैग को उसकी मालकिन तक पहुंचा दिया

नई दिल्ली। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल(सीआईएसएफ) ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पर छूटे विदेशी रुपयों, लैपटॉप और अन्य महंगे सामानों से भरे बैग को उसकी मालकिन तक पहुंचा दिया।
सीआईएसएफ की ओर से सोमवार को यहां जारी बयान में कहा गया कि सीआईएसएफ के एक जवान ने रविवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के टर्मिनल-1, पर पुलिस बूथ के समीप एक लैपटॉप बैग लावारिस हालत में देखा।
उसने आस पास के यात्रियों से इस बैग के बारे में पूछताछ की लेकिन कोई इसे लेने के लिए नहीं आया। उसने तुरंत इसकी सूचना सीआईएसएफ के बम निरोधक दस्ते को दी, बैग की मशीन से जांच की गयी। बैग में किसी विस्फोटक के मौजूद न होने के बारे में पता चलने पर इसे खोला गया।
बैग में 20500 रुपये के अलावा, 230 अमेरिकी डॉलर एक एपल मैक बुक प्रो लैपटॉप, एक एपल टैब, तीन एपल चार्जर, एक हार्ड डिस्क, वीजा कार्ड और गरिमा सिंह समेत तीन अन्य के नाम पर चार पासपोर्ट मिले। सभी रांची से यहां पहुंचे थे।
महिला यात्री का पता संबंधित एयरलाइन से प्राप्त की गयी और उससे संपर्क साधा गया। उसने बताया कि वह अनजाने में हवाई अड्डे से अपना बैग लेना भूल गई थी।
सीआईएसएफ ने जारी बयान में कहा, “सुश्री सिंह कुछ देर बाद हवाईअड्डे पर आयी, बैग का उचित सत्यापन करने के बाद उसे उन्हें सौंप दिया गया।”


