अल्पसंख्यक नेता हत्याकांड की सीआईडी जांच
सम के बोडोलैण्ड क्षेत्रीय स्वायत्तशासी जिलों के तहत आने वाले कोकराझार जिले के पास टीटागुड़ी में अल्पसंख्यक नेता रफीकुल इस्लाम अहमद की हत्या की जांच पुलिस के अपराध जांच शाखा के एक दल ने आज शुरू कर दी

गुवाहाटी। असम के बोडोलैण्ड क्षेत्रीय स्वायत्तशासी जिलों (बीटीएडी) के तहत आने वाले कोकराझार जिले के पास टीटागुड़ी में युवा अल्पसंख्यक नेता रफीकुल इस्लाम अहमद की हत्या की जांच पुलिस के अपराध जांच शाखा (सीआईडी) के एक दल ने आज शुरू कर दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया पुलिस उपाधीक्षक की अगुआई में चार सदस्यीय सीआईडी टीम ने हत्या की जांच शुरु कर दी है। जांच टीम ने टीटागुड़ी स्थित एक दुकान से जुड़े घटनास्थल का भी दौरा किया। संदिग्धों की पहचान के लिये कोलकाता से एक स्कैच विशेषज्ञ को भी बुलाये जाने की उम्मीद है।
प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ है कि युवा नेता इस्लाम पर हेलमेट से चेहरा ढ़ंके दो हथियारबंद लोगों ने हमला किया था। हमलावर इस्लाम पर अन्धाधुंध गोलियां चलाकर बाइक से फरार हो गये। इस हमले में इस्लाम की मौके पर मौत हो गयी और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया था।
हमले वाले दिन इस्लाम के निजी सुरक्षाकर्मी ने अनाधिकृत रूप से अवकाश ले लिया था। इसलिए संदेह के आधार पर उससे भी पूछतांछ की जा रही है। जिस दुकान पर इस्लाम पर हमला हुआ उस दुकान के मालिक समेत दो लोगों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
इसबीच अखिल असम छात्र यूनियन और अखिल बोडो छात्र यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल ने कोकराझार के निकट सलाकटी स्थित इस्लाम के घर जाकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने हत्यारों की तत्काल पहचान और गिरफ्तारी की भी मांग की।
गौरतलब है कि एक अगस्त को अज्ञात हमलावरों के हमले में ऑल बीटीसी अल्पसंख्यक छात्र यूनियन के अध्यक्ष रफीकुल इस्लाम की मौत हो गयी थी और पास की दुकान में काम करने वाला एक व्यक्ति घायल हो गया था, जिसका इलाज चल रहा है।
सं.संजय
वार्ता


