भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में मिशन-2018 पर मंथन
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक माना कैम्प नये परिसर में प्रारंभ हो चुकी है

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक माना कैम्प नये परिसर में प्रारंभ हो चुकी है। इसमें मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, संगठन मंत्री सौदान सिंह, प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व सांसद सरोज पांडे, रामविचार नेताम, सांसद चंदूलाल साहू सहित विधायक, मंत्री, मंडल अध्यक्ष बैठक में हिस्सा लेने के लिये पहुंच चुके है। यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। क्योंकि इस बैठक में मिशन-2018 को लेकर कार्ययोजना और पार्टी के संगठनात्मक मजबूती पर विचार होना है।
सूत्रों का कहना है कि बैठक में पिछले दिनों दिल्ली में हुई राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में सामने आये प्रस्ताव के बिंदुओं पर व्यापक विस्तार से चर्चा होगी और उन प्रस्तावों पर काम करने के लिये दिशा-निर्देश दिये और दिये जायेंगे। वहीं बैठक के पहले शनिवार के दिन प्रदेश कार्यसमिति के दिग्गजों की गोपनीय बैठक हुई थी जिसमें आज की बैठक के विशेष बिन्दुओं पर चर्चा के लिये तैयारी की गई थी। किन प्रस्तावों पर चर्चा होना है। वही मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के विरोधात्मक रवैये पर पार्टी किस तरह से अपना पक्ष रखे इस बात पर भी विचार विमर्श किया जाएगा।
गौरतलब है कि राज्य में वर्ष 2018 में विधानसभा चुनाव होना है। जबकि 2019 में लोकसभा चुनाव होना है। इन सभी चुनाव के लिहाज से पार्टी और भाजपा शासित राज्यों में सरकारों के कामकाज की समीक्षा की जा रही है ताकि मतदाताओं के पास कार्यकर्ता के पहुंचने पर एक विषय अपील के लिये होना चाहिए। ऐसा माना जा रहा है कि दोनों ही राष्ट्रीय दल भाजपा और कांग्रेस ने 2018 के चुनाव को काफी महत्वपूर्ण मान रहे हैं।
इसीलिये कांग्रेस के अंदर पार्टी जहां 2018 में जीत का दावा कर रही है। साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय जिम्मेदारियों से हटकर अब प्रदेश के अंदर उपस्थिति दिखलाने लगे है इससे भाजपा में चिंतन और मनन शुरू हुआ है। भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ नेता और रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी एक संगठन तौर पर काम करने वाली पार्टी है जो केवल चुनाव के अवसर पर काम करती है ऐसा नहीं है।
पार्टी हमेशा सरकारों के योजनाओं और तमाम जनहित के मुद्दों पर काम करती रही है। यह बैठक आने वाले चुनाव में वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में जिम्मेदारियों और तैयारियों को लेकर है ताकि 2018 में फिर से भाजपा की सरकार प्रदेश के अंदर काबिज हो सके। इस दृष्टि से यह काफी महत्वपूर्ण है। वे बताते है कि भाजपा की मंडल, जिला व प्रदेश व राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठकें समय-समय पर होती रही है। इस बार आने वाले विधानसभा चुनाव में किस तरह से पार्टी को लोगों के बीच ले जाया जाएगा चर्चा का बिंदु है।
यह तो तय है कि 2018 में चुनाव डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। क्योंकि राज्य सरकार ने पिछले 10-14 वर्षों के बीच में काफी बेहतर काम किया है और राज्य में विकास हुआ है तथा एक नये और व्यवस्थित राज्य के रूप में स्वरूप ले पाया है।


