Begin typing your search above and press return to search.
चर्चिल ब्रदर्स और चेन्नई ने खेला 2-2 का ड्रा
गोवा के चर्चिल ब्रदर्स और चेन्नई एफसी ने गुरूवार को यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 12वीं हीरो आई लीग फुटबॉल चैंपियनशिप का मुकाबला 2-2 से ड्रा खेला

कोयंबटूर। गोवा के चर्चिल ब्रदर्स और चेन्नई एफसी ने गुरूवार को यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 12वीं हीरो आई लीग फुटबॉल चैंपियनशिप का मुकाबला 2-2 से ड्रा खेला।
चेन्नई ने दूसरे ही मिनट में नेस्टर जीसस के गोल से बढ़त बनायी और इस बढ़त को आधे समय तक बरकरार रखा। नेनाद नोवाकोविच ने दूसरे हाफ में 51वें मिनट में गोल कर चर्चिल को बराबरी दिला दी। इसरेल गुरंग ने 58वें मिनट में गोल कर चर्चिल को 2-1 से आगे कर दिया लेकिन चार मिनट बाद ही 62वें मिनट में सांद्रो ने गोल कर चेन्नई को बराबरी पर ला दिया।
दूसरे हाफ में 12 मिनट के रोमांचक खेल में तीन गोल हुए लेकिन इसके बाद फिर कोई गोल नहीं हुआ और मैच बराबरी पर छूटा।
इससे पहले शिलांग में खेले गए एक अन्य मुकाबले में जोबी जस्टिन के दो गोलों की मदद से ईस्ट बंगाल ने शिलांग लाजोंग को 3-1 से हरा दिया।
Next Story


