Begin typing your search above and press return to search.
क्रिस्टोफर रे ने ली एफबीआई के प्रमुख पद की शपथ
क्रिस्टोफर रे ने बुधवार को संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के प्रमुख पद की शपथ ले ली
वाशिंगटन। क्रिस्टोफर रे ने बुधवार को संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के प्रमुख पद की शपथ ले ली। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, अटॉर्नी जनरल जेफ ने उन्हें शपथ दिलाई।
सेशंस ने कहा, "मैं उन्हें इस पद पर काबिज होने के लिए बधाई देता हूं और देश की सुरक्षा के लिए हरकदम पर उनके साथ काम करने के लेकर आशान्वित हूं।" रे ने शपथ लेने के बाद कहा कि एफबीआई प्रमुख का पद्भार लेना उनके जीवन का सबसे सम्मानीय क्षण हैं।
गौरतलब है कि अमेरिकी सीनेट ने एफबीआई प्रमुख पद के लिए मंगलवार को उनके नाम पर मोहर लगा दी थी। उनके पक्ष में 92 जबकि विपक्ष में पांच वोट पड़े थे। उन्होंने जेम्स कॉमे का स्थान लिया है, जिन्हें राष्ट्रपति ट्रंप ने मई महीने में पद से हटा दिया था।
Next Story


