Begin typing your search above and press return to search.
क्रिस्टीना एगुइलेरा ने शेयर की बिना मेकअप वाली तस्वीरें
गायिका क्रिस्टीना एगुइलेरा ने कान छिदवाते हुए सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं

लॉस एंजेलिस। गायिका क्रिस्टीना एगुइलेरा ने कान छिदवाते हुए सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में वह बिना मेकअप के हैं और बेझिझक अपनी झाइयां दिखाती नजर आ रही हैं।
तस्वीरों में क्रिस्टीना अपने कान छिदवाती नजर आ रही हैं।
'पीपुल डॉट कॉम' के अनुसार, 'ब्यूटीफुल' की गायिका क्रिस्टीना (37) ने अपने सोशल मीडिया खाते पर कई बिना मेकअप वाली तस्वीरें साझा की हैं जिनमें वह अपने कान छिदवाती नजर आ रही हैं।
एक तस्वीर के कैप्शन में क्रिस्टीना ने लिखा, "भूल गई थी कि मुझे पियरसिंग कितनी पसंद है।"
Forgot how much I love getting pierced....so euphoric for me...wonder what else I should get done again 🤔😈 🔮✨ pic.twitter.com/pqA6hUSMLX
— Christina Aguilera (@xtina) April 16, 2018
क्रिस्टीना ने इंस्टाग्राम पर इससे जुड़ी तस्वीरें साझा की है।

Next Story


