भारत के खिलाफ वनडे और T20 सीरीज नहीं खेलेंगे क्रिस गेल
वेस्टइंडीज़ के तूफानी बल्लेबाज़ क्रिस गेल भारत के खिलाफ 21 अक्टूबर से शुरू होने जा रही वनडे और ट्वंटी 20 क्रिकेट सीरीज़ में अपनी टीम का हिस्सा नहीं बनेंगे

ब्रिजटाउन । वेस्टइंडीज़ के तूफानी बल्लेबाज़ क्रिस गेल भारत के खिलाफ 21 अक्टूबर से शुरू होने जा रही वनडे और ट्वंटी 20 क्रिकेट सीरीज़ में अपनी टीम का हिस्सा नहीं बनेंगे।
वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड(डब्ल्यूआईसीबी) ने सोमवार को आगामी सीरीज़ के लिये अपनी वनडे और ट्वंटी टीमों की घोषणा कर दी। लेकिन सलामी बल्लेबाज़ गेल को सीमित ओवर प्रारूप में विंडीज़ टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है जिन्होंने निजी कारणों से सीरीज़ से बाहर रहने का फैसला किया है। गेल ने हाल ही में लिस्ट ए क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है।
भारत के खिलाफ सीरीज़ में आॅफ स्पिनर सुनील नारायण को भी 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। चयन समिति ने टीम में चंद्रपॉल हेमराज, फाबियन एलेन और ओशाने थॉमस के रूप में तीन नये खिलाड़ियों को मौका दिया है। जेसन होल्डर को वनडे टीम की कप्तानी दी गयी है जबकि कार्लाेस ब्रेथवेट ट्वंटी 20 टीम की अगुवाई करेंगे।
डैरेन ब्रावो और ऑलराउंडर कीरन पोनार्ड की हालांकि सीमित प्रारूप में वापसी हुई है जबकि ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को ट्वंटी 20 टीम में शामिल किया गया है। रसेल चोट के कारण वनडे टीम से बाहर हैं।


