'अड्डा 52' के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में नजर आएंगे क्रिस गेल
वेस्टइंडीज क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल को बेहतरीन बल्लेबाज से हटकर अब एक नए अवतार में देखा जाएगा।

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल को बेहतरीन बल्लेबाज से हटकर अब एक नए अवतार में देखा जाएगा। गेल अब 'अड्डा52' के ब्रैंड एम्बेसेडर के रूप में नजर आएंगे। राजधानी दिल्ली में आयोजित एक समारोह में इसकी घोषणा की गई।
इस मौके पर 'अड्डा52' के सह-संस्थापक मोहित अग्रवाल ने कहा, "हमें खुशी हैा कि गेल हमारे साथ ब्रैंड एम्बेसेडर के रूप में जुड़े हैं। हमारी यह पहल देश में पोकर के खेल के बारे में जागरुकता उत्पन्न करेगी और बेहद कारगर साबित होगी। हम देश में पोकर के खेल में अग्रणी हैं और उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में बड़ी संख्या में लोग 'अड्डा52' के पुरस्कार विजेता मंच के साथ जुड़ेंगे।"
'अड्डा52' के साथ ब्रैंड एम्बेसेडर के रूप में जुड़े गेल ने कहा, "मुझे पोकर खेलना बहुत पसंद है और 'अड्डा52' के साथ जुड़कर मुझे बेहद खुशी हो रही है। यह देखकर अच्छा लग रहा है कि भारत में पोकर के प्रति जुनून तेजी से बढ़ रहा है। मैं इस यात्रा का हिस्सा बनना चाहूंगा।"
'अड्डा52' भारत की प्रमुख ऑनलाईन पोकर गेमिंग साईटों में से एक है जो पोकर प्रेमियों को विभिन्न प्रकार के पोकर खेलने और आकर्षक पुरस्कार जीतने के लिए मंच प्रदान करती है।


