बिहार में चौकीदार के बेटे की गोली मारकर हत्या
बिहार के बांका जिले के सुईया थाना क्षेत्र में थाने में पदस्थापित चौकीदार लखन यादव के पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए

बांका । बिहार के बांका जिले के सुईया थाना क्षेत्र में थाने में पदस्थापित चौकीदार लखन यादव के पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि ग्राम बोड़ा के चौकीदार लखन यादव के पुत्र मंगरू यादव (30) की भूषणा पुल पर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस ने गुरुवार को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक, मंगरू यादव को बुधवार की शाम किसी ने फोन कर कहा कि उसे थाना बुलाया जा रहा है। वह अपनी पत्नी को यह कह कर चला गया कि वह थाना जा रहा है। इसी दौरान रास्ते में बदमाशों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
सुईयां थाना के प्रभारी देवेंद्र राय ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, घटना में जो भी आरोपी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।


