छोटू वसावा ने सोनिया के राजनीतिक सचिव को वोट देने का दावा किया
छाेटू वसावा ने नीतिश कुमार की अगुवाई में अपनी पार्टी के फिर से भाजपा नीत राजग का हिस्सा बनने के बावजूद सत्तारूढ भाजपा को करारा झटका दिया
गांधीनगर। गुजरात में जदयू के इकलौते विधायक और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष छाेटू वसावा ने नीतिश कुमार की अगुवाई में अपनी पार्टी के फिर से भाजपा नीत राजग का हिस्सा बनने के बावजूद सत्तारूढ भाजपा को करारा झटका देते हुए आज यहां हुए राज्यसभा की तीन सीटों के चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार तथा सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल को वोट देने का दावा किया।
पिछले राष्ट्रपति चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने वाले आदिवासी नेता श्री वसावा का विधानसभा क्षेत्र झगडिया भी पटेल के गृह जिले भरूच में है। मतदान के ठीक बाद अपने पत्ते नहीं खोलने और पत्रकारों के पूछने पर पार्टी की विचारधारा के अनुरूप तथा देश के लिए मत देने जैसी गोलमोल बाते करने वाले वसावा ने बाद में एक गुजराती समाचार चैनल से कहा कि उन्होंने श्री पटेल को ही वोट दिया है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जदयू के एक जीवंत नेता नीतिश कुमार को भी वैचारिक रूप से मार डाला और अपने साथ मिला लिया। उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके माध्यम से भी राज्यसभा चुनाव में भाजपा ने खरीद फरोख्त का प्रयास किया था पर यह सफल नहीं हुई।
ज्ञातव्य है कि भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और कांग्रेस छोड कर भाजपा में आये बलवंतसिंह राजपूत पार्टी के तीन उम्मीदवार हैं। वसावा ने दावा किया कि भाजपा ने तेल का व्यवसाय कर पैसे बनाने वाले राजपूत को खंगालने के लिए उम्मीदवार बनाया था।
ज्ञातव्य है कि एक एक मत की खींचतान वाले इस चुनाव में वसावा का एक वोट भी पटेल के लिए बेहद कीमती साबित हो सकता है। उन्होंने वसावा का अाभार प्रकट करने के लिए उनसे मुलाकात भी की थी।


