Begin typing your search above and press return to search.
चित्रकूट विधानसभा का उपचुनाव 9 नवंबर से शुरू
मध्यप्रदेश के चित्रकूट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए उपचुनाव आगामी नौ नवंबर को होगा तथा चुनाव के नजीजे 12 नवंबर तक आ जायंगे।
नयी दिल्ली। मध्यप्रदेश के चित्रकूट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए उपचुनाव आगामी नौ नवंबर को होगा तथा चुनाव के नजीजे 12 नवंबर तक आ जायंगे।
चुनाव आयोग ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव की अधिसूचना 16 अक्टूबर 2017 को जारी होगी तथा 23 अक्टूबर तक नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे । नामांकन पत्रों की जांच 24 अक्टूबर को होगी आैर नाम वापसी की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर होगी ।
मतदान नौ नवंबर को तथा मतगणना रविवार 12 नवंबर को होगी । चुनाव की प्रक्रिया 14 नवंबर को समाप्त हो जाएगी । यह सीट कांग्रेस विधायक प्रेम सिंह के निधन से रिक्त हुई है ।
आयोग ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर वीवीपैट मशीन का इस्तेमाल होगा । निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी ।
Next Story


