चिटफंड कंपनी का मैनेजर कोलकाता से पकड़ा गया
चिटफंड कंपनी के मैनेजर अनुपम विश्वास को शिमुलिया पारा जिला नार्थ 24 परगना पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर किया गया
राजिम। चिटफंड कंपनी के मैनेजर अनुपम विश्वास को शिमुलिया पारा जिला नार्थ 24 परगना पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर किया गया।
मंगलवार को व्यवहार न्यायालय में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर 14 सितंबर तक के लिए पूछताछ करने थाने में रखा गया है। आरोपी को कुछ स्थानों पर तस्दीक कराने ले गए थे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे ने बुधवार की शाम को बताया कि क्षेत्र से 20 करोड़ की ठगी करने का फिलहाल पता चला है। निवेशकों से अपील की है कि वह थाने में संपर्क कर कंपनी से संबंधित दस्तावेज जमा कराएं।
अतिरिक्त एसपी ने बताया कि नगर के श्यामाचरण शुक्ल चौक के पास एक मकान में 2010 से इंफिनिटी रियल कान लिमिटेड चिटफंड कंपनी संचालित थी।
इसका मैनेजर अनुपम विश्वास था। कंपनी का हेड ऑफिस 176 एजेंसी बोस रोड 4 फ्लोर कोलकाता था। कंपनी ने क्षेत्र में 700 से अधिक एजेंटों की नियुक्त कर निवेशकों से 1 वर्ष, 3 वर्ष एवं 5 वर्ष के लिए कम समय में अधिक रकम वापस करने का झांसा देकर निवेश कराए।
समय अवधि पूर्ण होने पर मेच्योरिटी राशि कंपनी ने वापस नहीं की तो इसकी शिकायत कलेक्टर से की गई। कलेक्टर ने जांच के लिए 2015 में 2 सदस्य टीम जिला कोषालय अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर की बनाई। जांच समिति ने कार्यालय को सील कर दिया।
थाने ने मई में कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया था। जांच के दौरान रेड डालकर कर कार्यालय से दस्तावेज जब्त किए गए थे। कंपनी के चीफ डायरेक्टर प्रणव मुखर्जी ओडिशा प्रकरण में भद्रक जेल में बंद हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को शीघ्र वहां भेजा जाएगा।
उप अधीक्षक गरियाबंद के मार्गदर्शन में गठित टीम में शामिल निरीक्षक राकेश ठाकुर, सहायक उपनिरीक्षक एसआर सोरी, आरक्षक राहुल तिवारी, खोमन साहू, महिला आरक्षक केंवरा साहू आरोपी को लाने कोलकाता गए थे। प्रकरण की विवेचना थाना प्रभारी दीपेश सैनी कर रहे हैं।


