चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर को जेल
रकम दोगुना करने का झांसा देकर एजेंटों के माध्यम से ग्रामीणों का पैसा जमा कराने वाले चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

राजनांदगांव। रकम दोगुना करने का झांसा देकर एजेंटों के माध्यम से ग्रामीणों का पैसा जमा कराने वाले चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कंपनी के डायरेक्टर पृथ्वी पाल शेट्टी ने गोविंद राम पिता भगेल राम देवांगन व देवसिंह पिता सण्बीरन साहू को टोगो स्वास्थ्य एवं जनकल्याण के अधीनस्थ कंपनी बेसिल इंटरनेशनल लिमिटेडए निक्सिल फार्मा सुइटीकल्स लिमिटेडए जैन पोलीमर्स लिमिटेड सहित अन्य कंपनियों का एजेंटे नियुक्ति किया था।
दोनो एजेंट खैरागढ़ क्षेत्र में गरीबों का पैसा अलग.अलग कंपनियों पर जमा कराए थे। मैच्युरिटी की अवधि पूरी होने के बाद कंपनी में पैसा जमा किए खाताधारकों ने एजेंटों से जमा पैसा लौटाने की मांग की, लेकिन एजेंटो ने खाताधारकों को पैसा लौटाने टालमटोल करने लगे। जिसकी शिकायत खाताधारकों ने एसपी व खैरागढ़ थाने में की थी।
खाताधारकों की शिकायत के बाद खैरागढ़ पुलिस ने चिटफंड कंपनी के एजेंट गोविंद राम पिता भगेल राम व देवसिंह पिता स्व. बीरन साहू के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला पंजीबद्घ कर एजेंटो की तलाश में जुट गई। पुलिस ने सख्ती से दोनो एजेंटों से पूछताछ की।
पूछताछ के बाद एजेंटों ने पूरा राज खोल दिया, जिसमें कंपनी के डायरेक्टर पृथ्वी पाल शेट्टी का नाम सामने आया। इसके बाद पुलिस ने कंपनी के डायरेक्टर को पकड़ने की रणनीति बनाई। रविवार को पुलिस ने कंपनी के डायरेक्टर पृथ्वी पाल शेट्टी को धारा 420 के तहत मामला पंजीबद्घ कर जेल भेज दिया है।


