शाहजहांपुर में चीतल का शव खेत में पड़ा मिला
उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के कांट क्षेत्र में आज एक चीतल का शव खेत में पड़ा मिला

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के कांट क्षेत्र में आज एक चीतल का शव खेत में पड़ा मिला । शव पर काफी जख्म मौजूद थे । मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
वन विभाग के सूत्रों के अनुसार क्षेत्र के मोहल्ला नवीपुर पट्टी पश्चिमी में सुबह क्षेत्रीय लोगो ने सेवाराम के खेत के पास लगे यूकेलिप्टिस के बाग में चीतल का शव पड़ा देखा। शव पर जख्मो के निशान थे जिसकी सूचना पुलिस और वन विभाग की टीम को दी गई । मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने लोगो से पूछताछ की और शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
ग्रामीणों के अनुसार, रात में किसी समय शिकारियो द्वारा शिकार खेलते समय चीतल को गोली मारी गई लेकिन चीतल जख्मी हो कर मौके भाग खड़ा हुआ और बाग में आकर गिर गया जहां उसकी मौत हो गई । चीतल की मौत के बाद जंगली कुत्तो ने भी शव को खाने की कोशिश की है ।
पशु चिकित्साधिकारी गया प्रसाद ने बताया की चीतल की उम्र लगभग डेढ़ साल है और यह हिरण प्रजाति का जीव है । प्रथम दृष्टया जख्मो को देख कर ऐसा लग रहा है कि जंगली कुत्तों ने चीतल को घेर लिया और हमला कर दिया जिसके कारण उसकी मौत हो गई होगी हालांकि मौत होने के वास्तविक कारणों का असली पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पायेगा।


