लाइवलीवुड कॉलेज में 50 सीटर छात्रावास के लिए 6 करोड़ मंजूर
चिरमिरी ! प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना लाईवलीहुड कॉलेज की सौगात मिली चिरमिरी को युवा बेरोजगारों को कौशल उन्नयन हेतु चिरमिरी क्षेत्र में लाईवलीहुड कॉलेज 50 सीटर छात्रावास सहित की स्थापना हेतु

चिरमिरी ! प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना लाईवलीहुड कॉलेज की सौगात मिली चिरमिरी को युवा बेरोजगारों को कौशल उन्नयन हेतु चिरमिरी क्षेत्र में लाईवलीहुड कॉलेज 50 सीटर छात्रावास सहित की स्थापना हेतु राशि 6 करोड रूपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त मनेन्द्रगढ़ विधानसभा अंतर्गत कोरिया नीर, वाटर कूलर, विद्युत शवदाह गृह, एंबुलेंस, पार्क सौंदर्यीकरण, स्ट्रीट लाईट, पुलिया निर्माण, सोलर हैण्डपंप, हाई मास्ट, स्टाप डेम निर्माण हेतु कुल 514.787 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।
उक्त जानकारी क्षेत्रीय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने श्यामली रेस्ट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि चिरमिरी क्षेत्र के युवाओं को रोजगार प्राप्त करने हेतु कौशल उन्नयन कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण के लिए अब कहीं बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। चिरमिरी में ही सर्वसुविधायुक्त लाईवलीहुड कॉलेज 50 सीटर छात्रावास सहित का निर्माण किया जायेगा। जिसमें लाईवलीहुल कॉलेज भवन निर्माण 366.343 लाख, लाईवलीहुड कॉलेज छात्रावास भवन निर्माण कार्य 50 सीटर 177 लाख, लाईवलीहुड कॉलेज स्थापना मद मानव संसाधन, विद्युत देयक, कार्यालय, फर्नीचर, टूल्स, उपकरण क्रय एवं आकस्मिक व्यय हेतु 43.16 लाख, लाईवलीहुड कॉलेज स्थापना मद मानव संसाधन सामग्री हेतु 14.65 लाख रूपए का प्रावधान किया गया है। इसकी स्थापना से खडग़वां ग्रामीण क्षेत्र के युवा व चिरमिरी क्षेत्र के युवाओं को इसका सीधा लाभ मिलेगा। प्रति वर्ष लगभग 1000 युवा विभिन्न ट्रेडो में यहा से प्रशिक्षण प्राप्त सकेगे। इसके साथ ही चिरमिरी में कोरिया नीर से वचित रह गये क्षेत्रों में 5 नग कोरिया नीर पोडी बाजारपारा, आजाद नगर गोदरीपारा, बरतुंगा कॉलरी, छोटा बाजार साईं चौक, कोरिया कॉलरी बाजारपारा व मनेन्द्रगढ़ आमाखेरवा में नयी स्थापना हेतु 42 लाख रूपए, नीलम सरोवर पार्क एवं तालाब में जीआरपी ट्यूबलर पोल स्थापना कार्य हेतु 10 लाख रूपए, नीलम सरोवर पार्क में कास्ट आयरन डेकोरेटेड पोस्ट लैंप एलईडी बल्ब सहित स्थापना हेतु 20 लाख रूपए, नीलम सरोवार तलाब में कास्ट आयरन डेकोरेटेड पोस्ट लैंप एलईडी बल्ब सहित स्थापना हेतु 20 लाख, चिरमिरी क्षेत्र के 8 विभिन्न स्थानों पर सार्वजनिक प्याउ हेतु वाटर कूलर की स्थापना हेतु 8.10 लाख रूपए का प्रदान किया गया है। नगर निगम चिरमिरी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक का सौंदर्यीकरण हेतु 42.737 लाख रूपए व लकड़ी की समस्या के चलते शवदाह में आने वाली समस्या को दूर करने के लिए एक नग विद्युत शवदाह गृह व एक नग एम्बुलेंस क्रय हेतु 30 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान हो चुकी है। मनेन्द्रगढ़ में स्ट्रीट लाईट विद्युतीकरण पोल विस्तर कार्य सिंह पेट्रोल पंप से सीएचसी तिराहा तक 23.10 लाख, सीएचसी तिराहा से पंचमुखी हनुमान मंदिर तक 25.92 लाख, पीडब्लूडी तिराहा से नगर प्रवेश द्वार तक 28.07 लाख रूपए, मनेन्द्रगढ़ वार्ड क्र. 4 क्रिश्चन कब्रिस्तान के सामने पुलिया निर्माण 26.85 लाख, क्रिश्चन कब्रिस्तान के सामने रिटर्निंगवाल निर्माण 35.62 लाख रूपए की स्वीकृति। मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र खडग़वां जनपद के बरमपुर में स्टापडेम निर्माण कार्य 24.73 लाख, खडग़वां नलजल योजना का जीर्णोधार कार्य 9.95 लाख, सोलर हैण्डपंप स्थापना ग्राम पंचायत दुबछोला भण्डारदेई पटेलपारा, ग्राम बरमपुर प्रायमरी स्कूल के पास, विधायक आदर्श ग्राम सलका, ग्राम फुनगा सरईझरियापारा, देवाडांड उरांवपारा में 5-5 लाख। सोलर हाई मास्ट स्थापना ग्राम खडग़वां महामाया मंदिर के पास, रतनपुर बाजारपारा, विधायक आदर्श ग्राम उधनापुर हायर सेकेण्ड्री स्कूल के पास, देवाडांड माध्यमिक स्कूल के पास हेतु 5-5 लाख। स्ट्रीट लाईट कार्य ग्राम सलका में उरांवपारा, पोर्तेपारा, खुरसेंगापारा, मेनरोड लाईन, ग्राम सलका पझारपारा, सरपंचपारा, साहूपारा, स्कूलपारा, हास्पीटल, संसोदियापारा, हरिजनपारा, ग्राम सलका सारसताल में मण्डवापारा, पटेलपारा, ग्राम बोडेमुडा धनपुर में नवापारा, पटेलपारा जूनापारा, नागबोंगापारा, अनबोलनीपारा, खडग़वां महामाया मंदिर मेनरोड से मंदिर प्रवेश द्वार तक, अटल चौक से गढ़ीपारा तक, ग्राम खडग़वां मेन रोड से शिव मंदिर तक, जनपद आफिस से शिवा के घर तक, कॉलेज रोड को प्रदान की गई।
ग्राम उधनापुर मेनरोड डेड कुमार के घर से अटल चौक होते हुए प्राथमिक शाला तक, श्याम लाल घर से कल्याण घर तक, तारिका के घर से सागरलाल के घर तक, जवाहरलाल घर से उदयराज घर तक हेतु कुल 51.05 लाख, खडग़वां ग्राम कोडांगी के कचरवहापारा से पटेलपारा मार्ग पर धनुहर नाला पर पुलिया निर्माण कार्य 46.66 लाख रूपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इस प्रकार पूरे विधानसभा क्षेत्र में अति आवश्यक कार्यों को कराये जाने हेतु 11 करोड़ 14 लाख रूपए की राशि मिली है।


