बांग्लादेश पहुंचा चीनी चिकित्सा विशेषज्ञ दल
चीन सरकार द्वारा भेजा गया एक चिकित्सा विशेषज्ञ दल बांग्लादेश की राजधानी ढाका पहुंचा

बीजिंग। चीन सरकार द्वारा भेजा गया एक चिकित्सा विशेषज्ञ दल बांग्लादेश की राजधानी ढाका पहुंचा। बांग्लादेश स्थित चीनी राजदूत ली चीमिंग, बांग्लादेश के विदेश मंत्री अब्दुल मुमेन आदि ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया।
ली चीमिंग ने बाद में न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि चीन व बांग्लादेश भविष्य में टीके के अनुसंधान व उत्पादन में गहन रूप से सहयोग करते रहेंगे। अब्दुल मुमेन ने कहा कि महामारी के प्रकोप के बाद चीन ने बांग्लादेश को बहुत ज्यादा सहायता दी है। दोनों देशों की मैत्री और आगे बढ़ी है।
चीनी चिकित्सा विशेषज्ञ दल कोविड-19 महामारी के बाद बांग्लादेश में आए पहला विदेशी चिकित्सा विशेषज्ञ दल है। लंबे समय तक समर्थन देने के लिए बांग्लादेश चीन का आभारी है। चीनी चिकित्सा विशेषज्ञ दल के नेता ली वनश्यू ने कहा कि विशेषज्ञ दल चीन के हाइनान प्रांत के 10 विशेषज्ञों से गठित है, जिन्हें महामारी से मुकाबले का व्यापक अनुभव है।
बताया गया है कि चीनी चिकित्सा विशेषज्ञ दल बांग्लादेश के अस्पतालों और क्वारंटाइन स्थलों में काम करेंगे और बांग्लादेश के स्वास्थ्य मंत्रालय, सीडीसी, चिकित्सा विश्वविद्यालयों और चिकित्सा कर्मियों के साथ आदान-प्रदान करेंगे और चीन के अनुभव साझा करेंगे। इस के अलावा वे बांग्लादेश स्थित चीनी उद्यमों के कर्मचारियों, चीनी छात्रों और प्रवासी चीनियों के साथ कई बार वीडियो बातचीत करते हुए उन्हें महामारी रोकने के बारे में मार्गदर्शन भी देंगे।


