चीन की वैश्विक डिजिटल सुरक्षा पहल अच्छी : इतालवी विशेषज्ञ
इधर के दिनों में चीन ने वैश्विक डिजिटल सुरक्षा पहल प्रस्तुत की।

बीजिंग | इधर के दिनों में चीन ने वैश्विक डिजिटल सुरक्षा पहल प्रस्तुत की। इस बारे में इटली के फ्लोरेंस विश्वविद्यालय के नेटवर्क विशेषज्ञ लुइगी मार्टिनो ने हमारे संवाददाता को इंटरव्यू देते समय कहा कि चीन की पहल से वैश्विक डिजिटल प्रशासन को मजबूत करने का अवसर प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि चीन की वैश्विक डिजिटल सुरक्षा पहल ने पश्चिमी देशों में चीन के डिजिटल प्रशासन पर पुरानी छाप को तोड़ दिया है। वर्तमान में, सूचना सुरक्षा के मुद्दे पर अधिक से अधिक ध्यान दिया जा रहा है। चीन की वैश्विक डिजिटल सुरक्षा पहल ने स्पष्ट रूप से यह प्रकट किया कि सूचना तकनीक के माध्यम से अन्य देशों में सुविधाओं को नष्ट करने और व्यक्तिगत गोपनीयता का उल्लंघन करने का विरोध किया जाएगा। लुइगी मार्टिनो ने कहा कि साइबर हमला सभी देशों को चोट पहुंचाने का दोधारी तलवार माना जाता है। इस के संदर्भ में प्रस्तुत चीनी पहल बहुत जरूरी है और उपयोगी है।
उधर चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने हाल ही में कहा कि चीन की वैश्विक डिजिटल सुरक्षा पहल पर विश्व में व्यापक ध्यान केंद्रित है। अनेक देशों और क्षेत्रीय संगठनों ने चीन के साथ डिजिटल प्रशासन तथा नेटवर्क सुरक्षा पर सहयोग करने की इच्छा प्रकट की है। इसको लेकर उन्होंने कहा कि चीन डिजिटल कार्यों का एक प्रमुख भागीदार है। विभिन्न देशों के बीच वार्ता और सहयोग के जरिये शांति, सुरक्षा और खुलेपन का नेटवर्क स्थापित करना चाहिये।


