हूपेई वासियों की परेशानी दूर करने के लिए चीन उन्हें स्वदेश वापस लाएगा
चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 31 जनवरी को कनाडा के विदेश मंत्री फ्रांकोइस फिलिप शैम्पेन के साथ फोन पर बातचीत की

बीजिंग। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 31 जनवरी को कनाडा के विदेश मंत्री फ्रांकोइस फिलिप शैम्पेन के साथ फोन पर बातचीत की। शैम्पेन ने कनाडा सरकार और जनता की ओर से न्यू कोरोना वायरस निमोनिया से ग्रस्त चीनी लोगों को संवेदना दी और कहा कि कनाडा महामारी की रोकथाम के लिए चीन द्वारा उठाए गए कारगर कदम और पारदर्शिता के तरीके की प्रशंसा करता है। कनाडा को पूर्ण विश्वास है कि चीन महामारी खत्म करने में सक्षम है। कनाडा, चीन को सहायता देने को तैयार है।
वांग यी ने कहा कि चीन सरकार और चीनी लोग पूरी तरह से न्यू कोरोना वायरस निमोनिया की रोकथाम कर रहे हैं। विभिन्न कामों में प्रगति हुई है। हम इस महामारी की रोकथाम के लिए विश्वस्त और सक्षम हैं।
वांग यी ने कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कई बार नागरिकों की जान, सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने का आदेश दिया। चीन सरकार ने आरक्षित हवाई जहाज से विदेशों में मौजूद हूपेई वासियों, विशेषकर वूहान वासियों को वापस लाने का फैसला किया है। इससे नागरिकों की परेशानी दूर करने का चीन सरकार का जिम्मेदार रवैया जाहिर हुआ है।
वांग यी ने कहा कि चीन कनाडा समेत अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ महामारी की रोकथाम में सहयोग करना चाहता है, ताकि विश्व सार्वजनिक स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।


