चीन : अमेरिकी महिला व्यापारी को जासूसी के मामले में साढ़े तीन साल जेल की सजा
चीन की एक अदालत में एक अमेरिकी महिला व्यापारी को जासूसी के मामले में दोषी करार देते हुए साढ़े तीन साल जेल की सजा सुनाई और उन्हें निर्वासित करने का आदेश दिया

वाशिंगटन| चीन की एक अदालत में एक अमेरिकी महिला व्यापारी को जासूसी के मामले में दोषी करार देते हुए साढ़े तीन साल जेल की सजा सुनाई और उन्हें निर्वासित करने का आदेश दिया। टेक्सास के ह्यूस्टन की निवासी सैंडी फान-गिलिस मार्च 2015 से ही चीन की हिरासत में हैं। व्यापार के सिलसिले में वह चीन गई थी, जिस दौरान उन्हें हिरासत में ले लिया गया था।
उनके एक वकील शांग बाओजुन ने कहा कि दक्षिणी चीन के नानिंग में मंगलवार को एक अदालत ने जासूसी के आरोपों में उन्हें दोषी करार दिया।
यह अभी तत्काल स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अमेरिका निर्वासित किए जाने से पहले उन्हें कितने वक्त तक चीन की हिरासत में रहना पड़ेगा।
उनके पति जेफ गिलिस उनकी रिहाई के लिए अभियान चला रहे हैं और उन्होंने अपनी पत्नी को निर्दोष बताया है।
जेफ गिलिस पहले ही यह कह चुके हैं कि उनके पास वे दस्तावेज हैं, जिनसे साबित होता है कि सन् 1990 की उस अवधि में वह अमेरिका में थी, जिस अवधि में चीन ने उनपर अमेरिका के लिए जासूसी करने का आरोप लगाया।
उनके वकील शांग ने कहा, "उन्हें सजा की अवधि चीन में बितानी पड़ सकती है।" उन्होंने कहा, "लेकिन एक शर्त है, जिसके मुताबिक सजा शुरू होने से पहले उन्हें अमेरिका निर्वासित किया जा सकता है। हमें उम्मीद है कि वह जल्द से जल्द अमेरिका लौट जाएंगी।"
चीन ने उनपर लगे आरोपों को सार्वजनिक तौर पर जारी नहीं किया है।
शांग ने कहा कि आधिकारिक मंजूरी मिले बिना उन्हें मुकदमे से संबंधित जानकारी का खुलासा करने की अनुमति नहीं है। अमेरिकी दूतावास के एक प्रवक्ता ने कहा कि मामले को लेकर अमेरिकी सरकार 'उच्च स्तर' पर चीन की सरकार के संपर्क में है।
पिछले साल, यूएन वर्किं ग ग्रुप ऑन आर्बिटरेरी डिटेंशन ने मामले को लेकर चीन की आलोचना करते हुए कहा था कि वह निष्पक्ष सुनवाई तथा स्वतंत्रता व सुरक्षा के अधिकारों का पालन नहीं कर रहा है।


