Begin typing your search above and press return to search.
चीन ने अमेरिका को दी धमकी, कहा- ताइवान से दूर रहे नहीं तो चुकानी होगी भारी कीमत
ताइवान की स्वतंत्रता का समर्थन करने के लिए चीन ने अमेरिका को 'भारी कीमत' चुकाने की चेतावनी दी है

नई दिल्ली। ताइवान की स्वतंत्रता का समर्थन करने के लिए चीन ने अमेरिका को 'भारी कीमत' चुकाने की चेतावनी दी है। चीन की ये चेतावनी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन की एक टीम के ताइवान दौरे के चलते आई है।
ताइवान और अमेरिका के अधिकारियों का कहना है कि यूक्रेन पर रूस के आक्रमण ने ताइवान पर मंडरा रहे बड़े खतरे को और विकराल कर दिया है। अमेरिका का आरोप है कि चीन इस द्वीप पर जबरन कब्जा करने की फिराक में है।
राष्ट्रपति जो बिडेन ने पूर्व अमेरिकी रक्षा अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल ताइपे भेजा हुआ है क्योंकि ये आशंका है बीजिंग ताइवान के खिलाफ कार्रवाई का प्रयास कर सकता है।
स्व-शासित द्वीप यूक्रेन में रूस के सैन्य हमले के समान है।
Next Story


