चीन ने कहा भारत ने पंचशील सिद्धांतों को कुचला
चीन ने बुधवार को कहा कि 'चीनी क्षेत्र में दाखिल होकर भारत ने पंचशील समझौते को कुचला है।' साथ ही कहा कि 'सीमा पर हालात बद्तर होने' से पहले भारत अपने सैनिकों को वापस बुला ले
बीजिंग। चीन ने बुधवार को कहा कि 'चीनी क्षेत्र में दाखिल होकर भारत ने पंचशील समझौते को कुचला है।' साथ ही कहा कि 'सीमा पर हालात बद्तर होने' से पहले भारत अपने सैनिकों को वापस बुला ले।
बीजिंग ने यह भी कहा कि भारत यह कहकर अपने नागरिकों को 'गुमराह' कर रहा है कि डोकलाम भारत, भूटान तथा चीन के ट्राई-जंक्शन पर स्थित है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा, "और जैसा कि हम सभी जानते हैं कि चीन, भारत तथा म्यांमार ने सन् 1950 में शांतिपूर्ण सह अस्तित्व के लिए संयुक्त तौर पर पांच सिद्धांतों का प्रस्ताव किया था।"
उन्होंने कहा, "लेकिन, भारत ने सबको हैरत में डालते हुए अवैध रूप से दूसरे के क्षेत्र में घुसकर अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के बुनियादी मानदंडों का उल्लंघन किया है।" गेंग ने एक बार फिर दोहराया कि डोकलाम से भारतीय सैनिकों की वापसी ही बातचीत की शर्त है। उल्लेखनीय है कि सिक्किम सेक्टर के डोकलाम में भारतीय तथा चीनी सैनिकों के बीच गतिरोध उत्पन्न हो गया है।


