डोकलाम में चीन ने बनाया सैन्य ढांचा, सैटेलाइट तस्वीरों से हुआ खुलासा
डोकलाम पर भारत और चीन के बीच विवाद निपटने का नाम ही नही ले रहा है

नई दिल्ली। डोकलाम पर भारत और चीन के बीच विवाद निपटने का नाम ही नही ले रहा है। एक बार फिर चीन ने अपनी चतुर चाल चल कर डोकलाम के विवादित इलाके में सैन्य शिविर का निर्माण कर रहा है। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत की मानें तो चीनी सेना ने डोकलाम में 'अस्थाई' ढांचा बनाया है, लेकिन यह ज्यादा चिंता की बात नहीं।
वहीं दूसरी ओर मीडिया रिपोर्टों में जारी सैटेलाइट इमेज से साफ है कि चीन ने वहां 'पूरी तरह से तैयार' सैन्य अड्डा खड़ा कर लिया है। सैटेलाइट तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि चीन विवादित इलाके में सैन्य छावनी बनाने में जुटा हुआ है। तस्वीरों के मुताबिक चीनी सैनिकों ने विवादित क्षेत्र में सात हेलीपैड बना लिए हैं। इन सभी तस्वीरों के दिसंबर और जनवरी के होने का दावा किया जा रहा है।
आपको बता दें कि बीते गर्मी के सीजन में डोकलाम में भारत और चीन की सेनाएं कई महीनों तक आमने-सामने रही थीं, जो बाद में कूटनीतिक स्तर पर सुलझाया गया. चीन ने वहां सड़क बनाने का काम शुरू किया था, जिस पर भारत के एतराज जताए जाने के बाद मामला तनाव में आ गया था। डोकलाम वही इलाका है जहां कुछ महीने पहले 70 दिनों तक दोनों देशों की सेनाएं एक दूसरे के आमने-सामने खड़ी थी। भूटान के दावा वाले इलाके में चीन ने यह निर्माण कार्य किया है।
इन तस्वीरों के जारी होने के बाद रायसीना डायलॉग के एक कार्यक्रम में सेना प्रमुख ने कहा, 'डोकलाम में चीनी सैनिक मौजूद है लेकिन उनकी संख्या बेहद कम है। रावत ने कार्यक्रम के दौरान कहा, चीनी सैनिकों ने इनफ्रस्ट्रक्चर डिवेलपमेंट के कुछ काम किए हैं लेकिन स्थायी नहीं बल्कि अस्थायी हैं।' इतना ही नहीं सेना प्रमुख जनरल रावत ने कहा, अगर चीनी सैनिक फिर सीमा पर आते हैं या वहां जमा होते हैं तो भारतीय सेना डटकर मुकाबला करेगी।
https://www.youtube.com/watch?v=Kz45NMlcq9o&t=1s


