जैश प्रमुख के बचाव में दीवार बना चीन, लगाया वीटो
जैश प्रमुख मसूद अजहर को वैश्विक आंतकी घोषित करने की भारत की कोशिश में चीन ने एक बार फिर अड़ंगा लगा दिया। चीन द्वारा मसूद पर लगातार चौथी बार अपने वीटों पॉवर का इस्तेमाल किया गया

नई दिल्ली। जैश प्रमुख मसूद अजहर को वैश्विक आंतकी घोषित करने की भारत की कोशिश में चीन ने एक बार फिर अड़ंगा लगा दिया। चीन द्वारा मसूद पर लगातार चौथी बार अपने वीटों पॉवर का इस्तेमाल किया गया। चीन को छोड़कर बाकी सभी देश मसूद को आंतकी घोषित किए जाने के प्रस्ताव में थे।
मसूद अजहर को वैश्विक अतांकी घोषित किए जाने को लेकर चीन के पास आज रात 12.30 बजे तक आपत्ति लगाने का मौका था। और आज सुबह से ही चीन की ओर से संकेत मिलने लगे थे कि वह एक बार फिर मसूद को लेकर अपने वीटों पॉवर का इस्तेमाल करेगा। मसूद अजहर पुलवामा हमले का मास्टर माइंड है और फिलहाल पाकिस्तान में है।
पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्ते काफी तनावपूर्ण स्थिति में पहुंच गए हैं। इसके बाद भारत ने विश्व समुदाय से मसूद को वैश्विक आतंकी घोषित करने की मांग की थी। भारत के अनुरोध के बाद ही यूएन में इस प्रस्ताव को लाया गया था। लेकिन चीन की चालबाजी के आगे यह प्रस्ताव एक बार फिर गिर गया।
मसूद को वैश्विक आतंकी घोषित करने का प्रस्ताव फ्रांस लेकर आया था। और अमेरिका, जर्मनी सहित तमाम देश इस प्रस्ताव के समर्थन में थे। इस परिषद में चीन वीटो क्षमता वाला स्थायी सदस्य है। चीन के विरोध के कारण प्रस्ताव गिर गया।


