दक्षिण चीन सागर में पड़ोसियों को धमका रहा चीन : मैटिस
अमेरिका के रक्षामंत्री जेम्स मैटिस ने शनिवार को कहा कि दक्षिण चीन सागर में पड़ोसियों को धमकाने और उनपर दबाव बनाने के लिए चीन मिसाइलों की तैनाती कर रहा है

सिंगापुर। अमेरिका के रक्षामंत्री जेम्स मैटिस ने शनिवार को कहा कि दक्षिण चीन सागर में पड़ोसियों को धमकाने और उनपर दबाव बनाने के लिए चीन मिसाइलों की तैनाती कर रहा है। उन्होंने कहा कि वाशिंगटन इस क्षेत्र में अपनी भूमिका निभाने में कोई लापरवाही नहीं करना चाहता है।
सिंगापुर में शांग्रीला वार्ता के दौरान अपने संबोधन में मैटिस ने कहा, "कोई भूल मत कीजिए। अमेरिका हिंद-प्रशांत क्षेत्र में मौजूद है। यह हमारी प्राथमिकता है।"
इस सालाना सम्मेलन में सुरक्षा अधिकारियों, ठेकेदारों और अकादमिक क्षेत्रों के लोगों ने हिस्सा लिया।
मैटिस ने दुनिया के सबसे व्यस्त समुद्री मार्गो में शुमार दक्षिण चीन सागर के कृत्रिम द्वीपों में बीजिंग को सैन्य गतिविधि बंद करने को कहा।
उन्होंने कहा, "हमें मालूम है कि चीन को आने वाले वर्षो में भारी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। चीन अगर इस क्षेत्र में लंबी अवधि के लिए शांति और समृद्धि चाहता है तो हम उसे मदद करने को तैयार हैं।"
हालांकि चीन के सन्य अधिकारी ने मैटिस के बयान को गैर-जिम्मेदाराना करार दिया।


